घर के अंदर घुसा गुलदार, 14 घंटे बाद भी नहीं हुआ रेस्क्यू

घर के अंदर घुसा गुलदार, 14 घंटे बाद भी नहीं हुआ रेस्क्यू

टनकपुर, अमृत विचार: टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग क्षेत्र के एक गांव में कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार घर के अंदर घुस गया। जिसे घंटों की मशक्कत के बाद भी वन विभाग रेस्क्यू नहीं कर पाया। देर शाम तक विभाग की टीम गुलदार के पिंजरे में कैद होने की प्रतीक्षा करती रही। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।


 गुरुवार की सुबह चौड़ाकोट गांव निवासी लाल सिंह तड़के लघु शंका के लिए घर से बाहर आये थे। दरवाजा खोलते ही उनका पालतु  कुत्ता भी उनके साथ घर से बाहर निकल गया। जैसे ही कुत्ता बाहर निकला पास ही घूम रहे गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया। गुलदार से बचने के लिए कुत्ता तेजी से भागा और घर के भीतर घुस गया। कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार भी कमरे में जा घुसा। इस बीच लाल सिंह लघु शंका के बाद कमरे में घुसे और रजाई ओढ़ाकर सो गए। घर में उनकी पत्नी भी थी।

घर के भीतर कुत्ते के बार-बार भोंकने पर लाल सिंह कुत्ते को चुप कराने उठे तो अंदर गुलदार को देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पास में ही सोई अपनी पत्नी चंद्रावती को जगाया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर गुलदार ने घर के भाड़ (ऊपरी मंजिल) में छलांग लगा दी। सूखीढांग क्षेत्र के निवासी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी ने बताया कि मामला गुरुवार की सुबह करीब चार बजे का है।

घर के अंदर गुलदार को देखते ही दोनों पति-पत्नी आनन-फानन में कमरे से बाहर भाग गये। इधर, मामले के प्रकाश में आने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत भी मौके पर पहुंच गए। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि गुलदार घर के अंदर भाड़ में घुसा हुआ है। उसे घर से बाहर निकालने की कवायद की जा रही है। गुलदार के दुबकने के कारण उसे ट्रेंकुलाइज नहीं किया जा सका है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने दरवाजे के आगे पिंजरा लगा दिया है।