Etawah में नगर पालिका ने दुकानों के किराये में की दो गुनी वृद्धि, मरम्मत शुल्क भी हुआ महंगा, कच्चे व खाली प्लाटों पर भी लगेगा टैक्स
इटावा, अमृत विचार। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पहली बार प्रतिनिधियों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई। महिला सभासदों के पतियों अथवा पुत्रों एवं सांसद विधायक प्रतिनिधियों को बैठक की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बन सके। अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने शासनादेश अनुसार सिर्फ सभासदों को कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दी।
31 सभासदों की मौजूदगी में हुई बैठक में नगर पालिका परिषद ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए दुकानदारों और संपत्ति मालिकों पर टैक्स का बोझ बढ़ाया है। दुकानों के वर्तमान किराये में दो गुनी वृद्धि की गई है। बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा दुकान तोड़कर फिर से निर्माण करने के लिए अनुमति शुल्क एक लाख रुपये निर्धारित किया गया।
वर्तमान मरम्मत अनुमति शुल्क 3100 से बढ़ाकर 21000 रुपये किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही नाम परिवर्तन स्थान नामांतरण के वर्तमान कंपाउंड शुल्क 500 रूपये प्रति वर्ग फुट में वृद्धि करते हुए 1500 प्रति वर्ग फुट किए जाने का प्रस्ताव किया गया। हालांकि इस पर कुछ सभासदों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया। इसे फिर से निर्धारित करने का आश्वासन पालिका ईओ ने दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्दी से बचाव के लिए 10 बड़े हीटर खरीदने व जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए 2000 कंबलों की खरीद का प्रस्ताव भी स्वीकृत कर लिया गया। प्रत्येक सभासद को अपने अपने वार्डों में गरीबों को बांटने के लिए 50-50 कंबल देने का भी आश्वासन दिया गया। तीन नए नलकूप स्थापित करने 10 नलकूपों की रीबोरिंग व पुराने 20 नलकूपों के पंप हाउस की मरम्मत का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
25 किलोमीटर पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य को भी मंजूरी दी गई। भाजपा सभासद शरद बाजपेई ने पिछली बैठकों में दिए गए प्रस्तावों के पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा की दुकानों का किराया दोगुना करने से व्यापारियों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा इसलिए इसे फिर से निर्धारित किया जाए। मंडल में पहली नगर पालिका के तौर पर इटावा नगर पालिका को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने पर भी खुशी जाहिर करते हुए सभी सभासदों ने हर्ष जताया। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने अध्यक्ष को आईएसओ प्रमाण पत्र सौंपा।
बैठक के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व सभासद सरला देवी के पति के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्माओं की शांति की प्रार्थना की गई। बैठक में जलकल अभियंता दुष्यंत कुमार, कर निर्धारण अधिकारी गिरीश चंद्र वर्मा, कर निरीक्षक प्रदीप शर्मा, सुशांत यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कच्चे व खाली प्लाटों पर भी लगेगा टैक्स
बोर्ड बैठक में कर निर्धारण अधिकारी ने शासन के निर्देश पर नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली सभी भवन जिनमें आवासीय, अनावासीय, व्यावसायिक भवनों के साथ ही भूखंडों के वार्षिक मूल्यांकन की गणना गुणांक के आधार पर संपत्ति कर लगाने की व्यवस्था को लेकर भी प्रस्ताव पारित कराया। दरअसल पालिका द्वारा आय बढ़ाने के लिए ग्रहकर व जलकर को फिर से निर्धारित करने की एक नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें एक समान कर के लिए सभी वार्ड के अनुसार वहां स्थापित सड़कों की चौड़ाई के आधार पर मकान से ग्रहकर व जलकर की वसूली अब की जाएगी। इसके लिए सभी वार्ड में अलग- अलग व्यवस्था कर पक्के, कच्चे व खाली प्लॉट पर टैक्स लगाया जायेगा।
यह भी पढ़ें- Kanpur में ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला: ATS ने की जांच-पड़ताल, कई लोगों से की पूछताछ