बाराबंकी: ओटीएस में कम रजिस्ट्रेशन पर अधीक्षण अभियंता ने लगाई फटकार
उपकेन्द्र पर मिली भीषण गंदगी देख जताई नाराजगी
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। विद्युत उपकेन्द्र सिरौलीगौसपुर का अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपकेन्द्र परिसर में गन्दगी देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई करवाने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फीडर और परिसर में साफ सफाई रखें।
अधीक्षण अभियंता राजबाला ने गांवों में लगाएं जा रहे ओटीएस योजना के तहत शिविर में उपभोक्ताओं के कम रजिस्ट्रेशन और बकाया बिल कम जमा होने पर भी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गांवों में कैम्प लगाएं और उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के बारे में जानकारी दें। इसके अलावा बकाया बिल जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि गांवों में समय से कैम्प लगाएं।
गुरुवार को अचानक विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर पहुंचीं अधीक्षण अभियंता ने विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर के साथ ही मरकामऊ में लगाए गए मेगा कैम्पों का भी निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया। विद्युत उपकेंद्र पर करीब 12 बजे अचानक पहुंचीं अधीक्षण अभियंता राजबाला को देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
अधीक्षण अभियंता ने सबसे पहले फीडर मशीन, ट्रांसफार्मर आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कैम्प में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी : आग में झुलसी वृद्धा की मौत, छप्पर के नीचे सो रही महिला