रामपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत

बिलासपुर में हुआ हादसा, मचा कोहराम

रामपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत

बिलासपुर, अमृत विचार। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

थाना केमरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मनौना के रहने वाले झम्मन का (22)वर्षीय पुत्र मुनीश कुमार बुधवार रात 10 दस बजे बाइक द्वारा नगर से गांव वापस जा रहा था। बताया जाता है कि केमरी रोड पर धावनी हसनपुर गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को रौंद दिया। टक्कर लगने के बाद बाइक घटनास्थल से काफी दूर जाकर गिरी। बाइक सवार कच्चे में जाकर गिरा इससे उसकी चीख निकल गई। हादसे के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, इतने में आरोपी चालक मय वाहन के मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक सवार को आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

दोस्तों ने सुनाई हादसे की कहानी
मुनीश के दोस्त धर्मेन्द्र और अजय ने बताया मृतक गांव में ही किसी चिकित्सक के पास प्रैक्टिस करता था। वह शाम में अपनी बाइक से बिलासपुर आया था। रात में मुनीश आगे और दूसरी बाइक पर वह पीछे चल रहे थे। इस बीच ट्रैक्टर ट्राली ने उसको टक्कर मार दी थी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार की शाम परिजनों को सौंप दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - रामपुर : दहेज में बुलेट और 1 लाख नहीं मिलने पर शादी से रिश्ता तोड़ा