अयोध्या: ब्रीडिंग व जलवायु अनुकूल प्रजातियों पर जोर दें वैज्ञानिक- मंत्री सूर्य प्रताप शाही
नववर्ष समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, शिक्षक व कर्मचारियों को दी बधाई
कुमारगंज/अयोध्या, अमृत विचार। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिरकत कर वैज्ञानिक, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर कृषि मंत्री ने अतिथि गृह एवं स्टाफ क्लब के प्रथम तल को क्रियाशील कराया और दो मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र भी दिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह कृषि विश्वविद्यालय अपने उद्देश्यों के अनुरूप कार्य कर रहा है। कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्तियां पहले की अपेक्षा दोगुणी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि विवि को ब्रीडिंग व जलवायु के अनुकूल प्रजातियों को विकसित करने पर जोर देना होगा जिससे कि किसानों तक उच्च गुणवत्ता के बीजों को पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा की वर्तमान समय में फूलों की मांग बहुत अधिक हो गई है। फूलों की खेती के साथ मखाना और सिंघाड़ा की खेती पर भी विश्वविद्यालय को कार्य करने की जरूरत है। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने नववर्ष पर उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी।
कुलपति ने कहा कि विश्व विद्यालय को एक बड़े ऑडिटोरियम की आवश्यकता है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। संचालन कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह ने किया। राज्यमंत्री सतीश शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी के.के सिंह, वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: 16 केंद्रों पर 18 जनवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा, शामिल होंगे 9398 अभ्यर्थी