लखीमपुर खीरी : ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे, किसान की मौत
रिक्शे के बाद बैंक कर्मचारी की कार से टकराया ट्रक
भीखमपुर, अमृत विचार। कस्बे के चौराहा पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए, इससे ई-रिक्शा पर सवार किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक ने पास में खड़े बैंक कर्मचारी की कार भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। थाना मितौली पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कस्बा भीखमपुर निवासी अनिल कुमार त्रिवेदी उर्फ पप्पू (50) अपने घर से खेत को चारा लेने ई-रिक्शा लेकर जा रहे थे। भीखमपुर चौराहा पर लखीमपुर की ओर आ रहे ट्रक ने उनके ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार अनिल कुमार त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक बैंक कर्मचारी की कार से भी टकरा गया। हादसे के बाद मौका पाकर चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकला। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अनिल कुमार त्रिवेदी को आनन-फानन में अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मितौली राजू राव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवरात से भरी अलमारी ले गए