बाराबंकी: ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद मृतक का किया अंतिम संस्कार, जानें मामला

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन की कोशिश, गांव में भी किया बवाल

बाराबंकी: ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद मृतक का किया अंतिम संस्कार, जानें मामला

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। ट्रैक्टर के नीचे दबकर जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। साथ ही रामनगर फतेहपुर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया। हालांकि पहले से ही दलबल के साथ मुस्तैद सीओ सौरभ श्रीवास्तव और कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने समझा बुझाकर अंतिम संस्कार करने के लिए शव को गांव को भेज दिया। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक भी गांव पहुंचे। लेकिन परिजन वहां दोबारा गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ गए। 

पुलिस के द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास चलता रहा। दूसरी तरफ पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी के द्वारा गठित की गई पुलिस टीमें आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करती रहीं। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी मौके पर मौजूद थाना प्रभारी के द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की बात कही। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में देर शाम मृतक का अंतिम  संस्कार करा दिया गया। 

WhatsApp Image 2025-01-02 at 18.53.29_2b8daaf1

बता दें कि थाना रामनगर की ग्राम तेलवारी निवासी फकीर बख्श सिंह के बेटे राज बहादुर सिंह उर्फ राजन (24 वर्ष) की बुधवार की रात ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर मौत हो गई थी। परिजन आनन-फानन में घायल राजन को लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में गांव के ही धर्मेंद्र सिंह पुत्र बृजेश सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसकी गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: ओटीएस में कम रजिस्ट्रेशन पर अधीक्षण अभियंता ने लगाई फटकार