इटावा में सुपर स्पेशियलिटी 500 शैय्या अस्पताल का शुभारंभ: मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, इलाज को भटकने से भी बचेंगे

इटावा में सुपर स्पेशियलिटी 500 शैय्या अस्पताल का शुभारंभ: मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, इलाज को भटकने से भी बचेंगे

सैफई, इटावा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी 500 बेडेड चिकित्सालय की ओपीडी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके जैन ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद किया। पहले दिन सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी में 203 मरीजों ने उपचार का लाभ लिया। 

विश्वविद्यालय के कुलपति डा पीके जैन ने बताया कि 500 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय की स्थापना का उद्देश्य इटावा तथा आस-पास के जिलों के लोगों के गंभीर बीमारियों के इलाज की जरूरत को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। यहॉ ओपीडी के शुरू होने से मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बडे़ शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। 500 बिस्तरों वाला यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधायें प्रदान करेगा। 

उन्होंने बताया कि पहले चरण में ओपीडी ब्लाक को शुरू किया गया है। इसके बाद आप्रेशन व भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जायेगी। प्रतिकुलपति एवं विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी डॉ रमाकांत यादव ने बताया कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में मरीजों के लिए ओपीडी सेवा शुरू हो चुकी है। इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में अत्याधुनिक ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन चिकित्सा के अलावा गहन चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है। सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय प्रदेश तथा देश के सभी हिस्से से आये मरीजों को सरकारी दर पर बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि ओपीडी में अभी न्यूरोलॉजी, स्लीप मेडिसिन, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, रेडिएशन ऑकोलॉजी (कैंसर ओपीडी) सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, पेन क्लिनिक, यूरोलॉजी, एण्डोक्राइन सर्जरी, कार्डियोवेस्कुलर एण्ड थोरोसिक सर्जरी (सीबीटीएस), ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन आदि की ओपीडी शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन विभागों के शुरू हो जाने से आपातकालीन स्थिति में बाहर जाने वाले मरीजों को अब स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार मिल सकेगा। 

यह भी पढ़ें- Etawah में नगर पालिका ने दुकानों के किराये में की दो गुनी वृद्धि, मरम्मत शुल्क भी हुआ महंगा, कच्चे व खाली प्लाटों पर भी लगेगा टैक्स