शाहजहांपुर: हैवानियत...मूक-बधिर किशोरी से दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा

पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर: हैवानियत...मूक-बधिर किशोरी से दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा

पुवायां, अमृत विचार। एक युवक ने गुरुवार शाम ताऊ के घर जा रही मूक-बधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री मूक-बधिर है। गुरुवार शाम लगभग 6:30 बजे बेटी घर से कुछ दूर स्थित अपने ताऊ के घर जा रही थी, तभी रास्ते में उसे छुट्टन नाम के युवक ने रोक लिया और पास के छप्पर के नीचे बुला ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। मूक बधिर होने की वजह से बेटी शोर भी नही मचा सकी। बेटी ने अपने को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने का विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना के बाद छूटकर रोते हुए घर पहुंची, तब उसने इशारा करते हुए आपबीती सुनाई। परिजनों ने आरोपी के घर पहुंचकर जब मामले की शिकायत की तो आरोपी के परिजन झगड़ा करने पर अमादा हो गए। इस पर पीड़िता के परिजन आरोपी के दरवाजे के सामने से लौट आए। पीड़िता के पिता ने पुवायां कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, आरोपी घर से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।

मूक-बधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, साथ अभियुक्त की तलाश की जा रही है। -हरिपाल सिंह बालियान, इंस्पेक्टर पुवायां

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त की हालत नाजुक