बदायूं : खेत से लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत

गोवंश से फसल की रखवाली करके वापस घर लौटते समय हुआ हादसा

बदायूं : खेत से लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत

बदायूं, अमृत विचार। खेत पर फसल की रखवाली करके घर लौट रहे किसान को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर परिजन पहुंचे। युवक को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी शशि कपूर (32) पुत्र ओमप्रकाश खेतीबाड़ी करते थे। खेत पर गोवंश से फसल की रखवाली करके वह बुधवार देर शाम वापस घर लौट रहे थे। गांव से कुछ दूर ईंट भट्ठे पर किसी वाह ने उन्हें टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू की है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : सरकारी एंबुलेंस की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने किया हंगामा