Oscars 2025 : संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' की ऑस्कर में एंट्री, उत्तर प्रदेश पुलिस पर आधारित है कहानी

Oscars 2025 : संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' की ऑस्कर में एंट्री, उत्तर प्रदेश पुलिस पर आधारित है कहानी

वाशिंगटन। लंदन निवासी भारतीय मूल की फिल्मकार संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' को ऑस्कर पुरस्कार की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में ब्रिटेन की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर शामिल किया गया है। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) ने एक बयान जारी कर कहा, बाफ्टा को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ को अगले साल होने वाले ऑस्कर पुरस्कार की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है। 

‘संतोष’ की कहानी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की पुलिस पर आधारित है, जिसमें हिंदी भाषा के संवाद भी हैं। यह फिल्म एक विधवा गृहिणी के ईद-गिर्द घूमती है, जो अपने दिवंगत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी हासिल करती है और एक युवती की हत्या की जांच में उलझ जाती है। फिल्म में शहाना गोस्वामी एक युवा हिंदू विधवा संतोष की भूमिका निभाती हैं, जिसे एक सरकारी योजना के माध्यम से पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपने दिवंगत पति का पद विरासत में मिलता है। जैसे ही वह भूमिका में कदम रखती है, वह संस्थागत भ्रष्टाचार में फंस जाती है। निचली जाति के दलित समुदाय की एक किशोर लड़की की हत्या की जांच के लिए वह अनुभवी जासूस इंस्पेक्टर शर्मा, जिसका किरदार सुनीता राजवार ने निभाया है, के साथ मिलकर काम करती है। 

संतोष का प्रीमियर इस साल की शुरुआत में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड सेक्शन में हुआ था, जहां इसे काफी सराहना मिली। संतोष, संध्या सूरी की प्रशंसित डॉक्यूमेंट्री आई फॉर इंडिया (2005) और उनकी पुरस्कार विजेता लघु फिल्म द फील्ड के बाद पहली कथात्मक विशेषता है, जिसने 2018 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट का पुरस्कार जीता और 2019 में बाफ्टा नामांकन अर्जित किया। 

ब्रिटेन को तीन बार अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है, जिसने इस साल की शुरुआत में जोनाथन ग्लेज़र के होलोकॉस्ट ड्रामा द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट के साथ अपना पहला ऑस्कर जीता था। सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर के दावेदारों सहित 2025 ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा 17 दिसंबर, 2024 को की जाएगी, जिसके बाद 17 जनवरी, 2025 को आधिकारिक नामांकन होंगे। 97वें अकादमी पुरस्कार 2 मार्च 2025 को होंगे। 

ये भी पढे़ं : 'सारा जमाना' गाने की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन को लगे थे बिजली के झटके, साझा किया दिलचस्प किस्सा

ताजा समाचार

हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला