पीलीभीत: गैस एजेंसी संचालक की मिलीभगत से हो रही थी अवैध रिफिलिंग...

पीलीभीत: गैस एजेंसी संचालक की मिलीभगत से हो रही थी अवैध रिफिलिंग...

पीलीभीत, अमृत विचार। भिकारीपुर में एक दिन पूर्व पकड़े गए अवैध तरीके से एलपीजी सिलेंडरों की रिफिलिंग के खेल में पीलीभीत गैस सर्विस आवास विकास कॉलोनी के प्रोपराइटर और वाहन चालक की भी संलिप्तता उजागर हुई है। डीएम से अनुमति मिलने के बाद पूर्ति निरीक्षक की ओर से मामले में दो एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक एफआईआर में पीलीभीत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर, वाहन चालक समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। जबकि दूसरी एफआईआर में एक व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों मुकदमों में बरामद सिलेंडर की संख्या 291 दशाई गई है।

पूर्ति निरीक्षक अनस की ओर से दर्ज कराई गई पहली एफआईआर में अवैध गैस रिफिलिंग के कार्य में संलिप्त होने के आरोप में भिकारीपुर गांव निवासी अजहर हुसैन, नजम, जफर, जमील अहमद, शाहिद हुसैन, पीलीभीत गैस सर्विस के प्रोपराइटर इबरार हुसैन, गैस एजेंसी के पिकअप चालक मोहल्ला मोहम्मद वासिल निवासी सिकंदर अली को आरोपी बनाया है। जिसमें बताया है कि गैस रिफिलिंग का कार्य होने की सूचना पर शनिवार को  भिकारीपुर मेन चौराहा के दाहिनी तरफ एक परिसर में छापा मारा गया था। जिसमें छह शटरयुक्त दुकानें थीं। बीच में लोहे का दरवाजा लगा हुआ था। उसके भीतर बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए थे। परिसर में ही पीलीभीत गैस सर्विस आवास विकास कॉलोनी का वाहन खड़ा हुआ था। उसमें भी ,खाली और भरे सिलेंडर  रखे हुए थे। इसके परिसर में भी विभिन्न कंपनियों के घेरलू और कॉमर्शियल सिलेंडर रखे थे। पीलीभीत गैस सर्विस की गाड़ी के पीछे लगने वाला लोहे का बोर्ड भी मिला। जांच में सामने आया कि शाहिद हुसैन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर से घरेलू गैस सिलेंडर में रिफिलिंग का काम करता है। आरोप है कि छापामारी के दौरान 31 कामर्शियल सिलेंडर से घरेलू गैस  सिलेंडर में रिफिल हो रहे थे। मौके से सिकंदर, शाहिद हुसैन के भाई नजम, जफर और अजहर भी पकड़े गए। टीम ने जांच पड़ताल की तो यहां से 244 विभिन्न प्रकार के सिलेंडर, 51 वंशी, एक चूल्हा, एक भगौना आदि जब्त किया गया। मौके पर पकड़े गए लोगों के बयान लेने और पड़ताल से सामने आया कि आरोपी पीलीभीत गैस सर्विस के प्रोपराइटर व वाहन चालक के साथ मिलकर अवैध रिफिलिंग का काम कर रहे थे।  जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद सुनगढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।  भिकारीपुर चौकी प्रभारी राम कुमार का कहना है कि गैस एजेंसी के प्रोपराइटर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

मोबाइल शॉप के प्रोपराइटर की दुकान से 47 सिलेंडर बरामद 
एक दिन पूर्व हुई छापामारी के दौरान टीम ने भिकारीपुर मेन चौराहा से अमरिया रोड पर स्थित रजा मोबाइल शॉप पर भी छापा मारा था। मौके से दुकान के प्रोपराइटर भिकारीपुर गांव निवासी वकील पुत्र सत्तार भाग गया था। जबकि पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त दुकान के बराबर में ऑटो सर्विस की दुकान के मैकेनिक आकिब रजा की उपस्थिति में दो दुकानों के शटर खोले गए थे। यहां से कुल 47 सिलेंडर बरामद हुए थे। रिफिल संयंत्र, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया। एक सिलेंडर में तो रिफिलिंग करने वाला संयंत्र लगा हुआ मिला। पूर्ति निरीक्षक अनस की ओर से दूसरी एफआईआर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भिकारीपुर निवासी अनस पुत्र सत्तार के खिलाफ दर्ज कराई है।