'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई महिला की मौत पर हुआ एक्शन
हैदराबाद। हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में सुपरस्टार और 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हो गई है। हैदराबाद पुलिस ने आज 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया है। फिल्म 'पुष्पा 2' दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है। मामले को लेकर एक्टर से यहां पूछताछ की जाएगी।
क्या है मामला?
4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' के पेड प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां एक्टर को देख फैंस बेकाबू हो गये थे और जिसके चलते फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। इस घटना पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अल्लू अर्जुन ने चिक्कडपल्ली पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर को खारिज करने के लिए याचिका दायर की।
अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को दिए 25 लाख
आपको बता दें कि हादसे के बाद से अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार से मिले थे और 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था। अल्लू अर्जुन ने कहा था कि संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था। मैं संध्या थिएटर गया था। मैं पूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए। फिर पूरे मामले की जानकारी मुझे अगले दिन सुबह में दी गई। जब मुझे पता लगा कि वहां ये सब हो गया है तो मैं ब्लैंक आउट हो गया था। हम परिवार के सपोर्ट में खड़े हैं।परिवार को हम लोगों ने 25 लाख रुपये दिए हैं। उन्हें कुछ समय दिया है, जिससे वो इस घटना से बाहर आ सकें।
ये भी पढे़ं ; YRF Spy Universe की सबसे कम उम्र की जासूस बनना मेरे सपनों से परे : शर्वरी