Unnao में डंपर ने बाइक सवार फूफा-भतीजे को रौंदा: दोनों की मौत, बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे थे
उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्ती नगर फायर ट्रेनिंग सेंटर के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार फूफा और उसका भतीजा उछलकर डंपर के पहिए के नीचे आकर कुचल गए। इसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक दूसरी ओर गिरने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भेजे। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के समय बाइक सवार लोग अपने बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे थे।
सदर कोतवाली अंतर्गत उन्नाव-हरदोई मार्ग पर दोस्ती नगर फायर ट्रेनिंग सेंटर के पास रविवार दोपहर बाद तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बंदी पुरवा गांव निवासी रामकुमार (50) पुत्र बुद्धा व अचलगंज थानाक्षेत्र के सुपासी गांव निवासी विकास (22) पुत्र राजेश उछलकर सड़क पर डंपर के पहिए के नीचे आ गए और डंपर दोनों को रौंदता हुआ निकल गया।
वहीं, हादसे में बाइक चला रहा बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के मगरायर गांव रामकुमार के साढ़ू श्रीकृष्ण का 20 वर्षीय बेटा शिवम दूसरी ओर गिरने से घायल हो गया। हादसे के समय दूसरी बाइक से श्रीकृष्ण नामक युवक रामकुमार की पत्नी निशा व एक अन्य युवक अभय को बाइक पर बैठाकर साथ चल रहा था। पति व भतीजे का शव देख निशा गश खाकर अचेत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी भेजे।
श्रीकृष्ण ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कासिफ अली सरांय निवासी बड़े साढ़ू भास्कर नाथ के बेटे अमन के जन्मदिन की शनिवार को पार्टी थी। सभी रिश्तेदार वहां आए थे। रविवार को वे लोग दो बाईकों से माखी थानाक्षेत्र के थाना गांव निवासी बीमार रिश्तेदार हरिश्चंद को देखने गए थे। तभी हादसा हो गया। बताया कि रामकुमार खेती करता था और उसकी पांच बेटियों में रीना, बीना, लक्ष्मी, शिवानी व मोनिका हैं। जिसमें रीना व बीना विवाहित हैं।
पिता की मौत से सभी रो-रोकर बेहाल हैं। दिवंगत विकास तीन भाई-बहनों में बड़ा था। छोटा भाई आकाश व बहन अंजली हैं। पिता राजेश जालंधर में नौकरी करता है। बेटे की मौत की सूचना से मां कुसमा बेहाल है। बेटे की मौत की खबर पाकर पिता घर के लिए निकला है। एसएचओ प्रमोद मिश्रा ने बताया कि शव मोर्चरी भेजे हैं। तहरीर के आधार पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।