हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश कर दो कारों से 372 बोतल अंग्रेजी शराब व 120 पौवा बरामद किए। वाहनों को सीज कर पुलिस ने तस्करों को जेल भेजा है।
सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने बताया कि हसनगंज पुलिस को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन मटरिया टोल के अंडर पास से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी संदेह के आधार पर दो कारों को रोककर तलाशी ली गई तो उनमें हरियाणा प्रांत की अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं।
जिस पर चालक रवींदर निवासी रामनगर थाना सोनीपत सिटी हरियाणा व दूसरे चालक मनदीप कुमार सिंह निवासी गांव बावडगांव थाना बडौदा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
एक कार से 282 बोतल व दूसरी से 90 बोतल व 120 पौवा बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे बिहार प्रांत में शराब बंदी के चलते अधिक रेट में बिक्री करते हैं।