श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुम्भ नगर में हुआ भव्य प्रवेश, नागा सन्यासियों ने लहराई तलवारें

श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुम्भ नगर में हुआ भव्य प्रवेश, नागा सन्यासियों ने लहराई तलवारें

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में जन आस्था के सबसे बड़े आकर्षण 13 अखाड़ों का महाकुम्भ नगर में प्रवेश का सिलसिला आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े ने पूरी भव्यता और राजसी अंदाज में छावनी में प्रवेश किया। श्रद्धालुओं और महाकुम्भ प्रशासन ने पुष्प वर्षा कर अखाड़े के संतों का स्वागत किया। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों में सबसे पहले अस्तित्व में आए श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुम्भ नगर छावनी में प्रवेश हो गया। इस अखाड़े ने अपने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी की अगुवाई में छावनी में प्रवेश किया। 

छावनी प्रवेश यात्रा अखाड़े के मड़ौका स्थित आवाहन अखाड़े के स्थानीय आश्रम से प्रारंभ हुई और घोड़े और ऊंट पर सवार साधु संतों के साथ बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु हर हर महादेव के जयघोष के साथ पैदल चलकर छावनी में पहुंचे। 
श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी ने कहा, “श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा सबसे प्राचीन अखाड़ा है जो अब तक प्रयागराज में 122 महाकुम्भ और 123 कुम्भ में भाग ले चुका है। अपने विशिष्ट संकल्प के साथ अखाड़े ने महाकुम्भ क्षेत्र में प्रवेश किया है।” 

catscats

अखाड़े के श्री महंत गोपाल गिरी ने कहा कि अखाड़े की इस छावनी प्रवेश यात्रा में एक दर्जन से अधिक महामंडलेश्वर और 51 श्री महंतों के अलावा बड़ी संख्या में नागा संन्यासी शामिल हुए। छावनी प्रवेश यात्रा में सबसे आगे अखाड़े के देवता भगवान गजानन जी का रथ था। इसके बाद अखाड़े के पंच परमेश्वर रमता पंच और इसके बाद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर का रथ चल रहा था। 

प्रवेश यात्रा में संतों की तरफ से ‘वृक्ष लगाओ, सृष्टि बचाओ’ के उद्घोष भी किए जा रहे थे। स्वामी अरुण गिरी ने कहा कि उनके अखाड़े का मूल उद्देश्य सनातन का प्रचार प्रसार और धर्म की रक्षा करना है, लेकिन वर्तमान समय में सृष्टि के सामने सबसे बड़ा संकट पर्यावरण की रक्षा का है जिसके लिए वह ‘वृक्ष लगाओ, सृष्टि बचाओ’ महाअभियान के अंतर्गत श्रद्धालुओं और सनातनियों से वृक्ष लगाने का संकल्प ले रहे हैं। 

cats

उन्होंने कहा कि वह स्वयं महाकुम्भ में इस बार अखाड़े में आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में 51,000 फलदार पौधे दे रहे हैं। श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा ने 11 किमी का सफर तय कर सेक्टर 20 में स्थित अपनी छावनी में प्रवेश किया। अखाड़े की भव्य और दिव्य यात्रा का शहर में जगह जगह स्थानीय लोगों और महाकुम्भ प्रशासन की तरफ से पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।  

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची