लखनऊ: पूर्व छात्रों को जोड़ने के लिए केजीएमयू ने शुरू की वेबसाइट
पूर्व छात्रों से संस्थान को मिलेगा आर्थिक सहयोग
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) से पढ़कर देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले एल्युमिनाई (पूर्व छात्र) अब एक प्लेटफार्म से जुड़ेंगे। इसके लिए केजीएमयू की तरफ से एक वेबसाइट शुरू की गई है। इसके लिए सरकार और पूर्व डॉक्टरों (केजीएमयू एल्युमिनाई) ने आर्थिक सहयोग देना भी शुरू कर दिया है।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह और डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के प्रयास से संस्थान के एल्युमिनाई को मजबूत तंत्र से जोड़ने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नैक की बाध्यता को देखते हुए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 120वें स्थापना दिवस पर केजीएमयू के एल्युमिनाई तंत्र को बढ़ाने पर जोर दिया था। कुलपति ने हाल में ही एल्युमिनाई के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इसकी अपील की थी। इसी को देखते हुए केजीएमयू एल्युमिनाई को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए वेबसाइट तैयार की गई है।
वेबसाइट के माध्यम से देश विदेश में रह रहे एल्युमिनाई केजीएमयू के विकास में सहयोग कर सकेंगे। इसमें एल्युमिनाई के विभिन्न बैच का पंजीकरण हो सकेगा। बैच मीट का आयोजन, ऑनलाइन सेमिनार भी किया जा सकेगा। केजीएमयू के लिए एल्युमिनाई से अनुदान प्राप्त किया जा सकेगा। प्लेसमेंट, कैंपस सेलेक्शन में मदद, एआई का प्रयोग कर छात्रों के लिए जॉब प्रदान की जा सकेंगी। वेबसाइट का डेटा सुरक्षित तरीके से संचालित होगा।
आर्थिक सहयोग की इन्होंने की शुरुआत
वेबसाइट बनने के बाद आर्थिक सहयोग मिलने की भी शुरुआत हो गई है। मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने डेढ़ लाख रुपये, वर्ष 1978 बैच के डॉ. हर्ष शर्मा व डॉ. देवेंद्र सोनी ने एक-एक लाख रुपये वेबसाइट सहयोग के लिए दिया है। वर्ष 2026 में एक अंतरराष्ट्रीय, जॉर्जियन एल्युमिनाई एसोसिएशन वेबसाइट को ट्रंक सॉल्यूशन के निदेशक स्वप्निल ने विकसित किया है।
यह भी पढ़ें: आंबेडकर विवाद: अखिलेश यादव का ऐलान- दलित बस्तियों में चौपाल लगाएगी कांग्रेस