PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की यात्रा संपन्न कर स्वदेश रवाना, इन मुद्दा पर हुआ समझौता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैत की अपनी दो दिवसीय ‘‘सफल’’ यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को स्वदेश रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया और द्विपक्षीय सहयोग एवं विकास के एक नए युग की शुरुआत की। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुवैत की ऐतिहासिक और सफल यात्रा संपन्न हुई! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।’’ पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे थे जो 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा थी। 

अपनी यात्रा के दौरान, मोदी ने अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा समेत देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक वार्ता की। दोनों नेताओं ने अपनी चर्चा में सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि, फिनटेक, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा क्षेत्र में संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया। 

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है तथा मैं आशावादी हूं कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी अधिक विकसित होगी।’’ अमीर के अलावा, मोदी ने समग्र द्विपक्षीय संबंधों को नयी गति देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कुवैती प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा और युवराज (क्राउन प्रिंस) सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा के साथ व्यापक बातचीत की। 

कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ से रविवार को सम्मानित किया। भारत और कुवैत के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मोदी को इस सम्मान से नवाजा गया है। मोदी ने शनिवार को प्रवासी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित किया था और भारतीय श्रम शिविर का दौरा किया था।

 खाड़ी देश भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2023-24 में 10.47 अरब अमेरिकी डॉलर का रहा। कुवैत, भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है, जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को तीन प्रतिशत तक पूरा करता है। भारतीय निर्यात कुवैत में पहली बार दो अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जबकि भारत में कुवैत निवेश प्राधिकरण का निवेश 10 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया।  

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची

संबंधित समाचार