मुंबई: मुकेश जे भारती और मंजू भारती ने सबको चौंकाया, पांच फिल्मों के पोस्टर एक साथ लॉन्च
विवेक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्मों के पोस्टर किए लॉन्च
मुंबई, अमृत विचार। विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने एक बार फिर सबकों चौंका दिया है। फिल्मी सितारों से सजी शाम के दौरान पांच बड़े प्रोजेक्ट्स का एलान किया गया। विवेक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली पांच फिल्मों के पोस्टर एक साथ लॉन्च हुए। प्रोड्यूसर मंजू भारती और बॉलीवुड एक्टर मुकेश जे भारती ने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया।
फिल्मों के पोस्टर लॉन्च के दौरान फ्रेडी दारूवाला, रजनीश दुग्गल, गोविंद नामदेव, प्रमोद पाठक, मुकेश जे भारती, आनंद कुमार, बृजेंद्र काला, महेश ठाकुर, अर्पित रांका, प्रवीण सिसोदिया और लक्ष्मी नारायण अग्रवाल जैसे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मौजूद रहे।
इवेंट के दौरान बोलते हुए प्रोड्यूसर मंजू भारती ने कहा कि साल 2012 में उन्होंने विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत इस मकसद के साथ की थी ताकि ग्लोबल ऑडियंस तक बेहतर कंटेंट पहुंचा सकें। उनकी और मुकेश जे भारती की कोशिश है कि मौजूदा चलन से हटकर यूनीक नैरेटिव के साथ फिल्मों की कहानी ऑडियंस के लिए पेश की जाए। उनका लक्ष्य है कि इन पांच प्रोजेक्ट्स के जरिए एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक नया बेंचमार्क सेट किया जाए।
इन पांच फिल्मों के पोस्टर किए लॉन्च
फिल्म 'रिकवरी' को एमके श्रीवास्तव, 'पापा की परी' की परी को आर्यन सक्सेना, 'माई फादर' को प्रमोद पाठक, 'केतन और बीना' को बिलाल कुरैशी, फिल्म 'वॉयलेंस' को निर्देशक डडली डायरेक्ट कर रहे हैं। विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्मों के मुख्य सूत्रधार अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि इन पांच में से दो फिल्में रिकवरी व केतन और बीना अगले साल 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी। जबकि बाकि तीन फिल्मों के लिए ऑडयिंस को 2026 तक इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि उनका हर एक प्रोजेक्ट यूनिक फ्लेवर हर वर्ग की ऑडियंस को अपने साथ जोड़ता है।
बड़े पर्दे पर मुकेश व मंजू ने मनवाया लोहा
पिछले करीब 12 साल से विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के जरिए प्रोड्यूसर मंजू भारती और अभिनेता मुकेश जे भारती ने ऑडियंस को सिनेमा पर बेहतर फिल्में देने की कोशिश की है। फिल्म 'काश तुम होते' के साथ उन्होंने फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद 'मौसम इकरार के, दो पल प्यार के' और 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' जैसी मनोरंजन से भरपूर फिल्में ऑडियंस के लिए पेश कीं। मुकेश जे भारती ने बताया कि जल्द ही फिल्मों की शूटिंग शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लव जिहादः पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा न्याय, थानाध्यक्ष की लापरवाही पर गुस्साए बजरंग दल के लोग