शाहजहांपुर: चोर गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार, जानिए क्या-क्या मिला...

चोरी की दो घटनाओं का तिलहर पुलिस ने किया खुलासा

शाहजहांपुर: चोर गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार, जानिए क्या-क्या मिला...

तिलहर, अमृत विचार। पुलिस ने चोर गैंग के लीडर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने चोरी हुए जेवरात, रुपये, कार व चोरी करने का सामान कटर, पेंचकस आदि बरामद हुआ है। आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचे भी मिले हैं।

कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर की सूचना राईखुर्द गांव के निकट एक कार में बैठे कुछ संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसआई सुकेन्द्र पाल सिंह, जयप्रकाश भारती, प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब टार्च की रोशनी लगाई तो कार में मौजूद लोग कार लेकर भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बरेली के क्यारा गांव निवासी कलमा हुसैन, गढिया रंगीन के धारम गौटिया निवासी के आफ़ताब उर्फ गबडू, निगोही के पिपरिया बांसखेड़ा के मंगल सिंह उर्फ रति भान सिंह, खुदागंज के चमरुआ गौटिया तौसीम उर्फ मसरूर व जैतीपुर के खेड़ा बझेड़ा सरमीम है। पूछताछ में इन्होंने तीन दिसंबर को निगोही के ऊना कलां तथा सात दिसंबर को तिलहर के कल्यानपुर के भानु प्रताप सिंह के घर में चोरी करने की घटना को कबूल किया। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से 44 हजार रुपये, ठोस सोना कीमत तीन लाख, सोने की दो अंगूठी, एक सोने का पैंडल, सोने की नथ, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो तमंचे, 10 कारतूस, एक वैगनार गाड़ी, आधुनिक बोल्ट कटर मशीन आदि सामान बरामद हुआ। कोतवाल ने बताया कि उनका सरगना कलमा हुसैन है जो गांव के बाहर स्थित अच्छे घरों में चोरी करते हैं और चोरी का सामान बाद में बराबर से बांट लेते हैं। पकड़े गए लोगों के खिलाफ बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।