अमरोहा: पीसीएस प्री परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी की मौत
स्टाफ ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
अमरोहा, अमृत विचार। पीसीएस प्री परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले बुलंदशहर के अभ्यर्थी की हालत अचानक खराब हो गई और वह जमीन पर गिर गया। परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। परीक्षार्थी की मौत के बाद सूचना परिवार वालों को दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
रविवार को जिले में 16 केंद्रों पर पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा थी। जिसमें रजबपुर के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज को भी केंद्र बनाया गया था। इसी केंद्र पर बुलंदशहर जिले के थाना औरंगाबाद के गांव तुमड़ी निवासी लॉरेंस शर्मा (25) पुत्र प्रवीण कुमार शर्मा भी परीक्षा देने पहुंचे थे। दूसरी पाली में परीक्षा देने के बाद लॉरेंस शर्मा जैसे ही केंद्र से बाहर निकले तो उनकी हालत बिगड़ गई। वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। परीक्षार्थी को जमीन पर गिरते देखा वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी वह अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने लॉरेंस शर्मा को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी लॉरेंस शर्मा की परीक्षा देने के बाद हालत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। परिवार को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले लॉरेंस शर्मा के साथ एक हादसा हो गया था। जिसमें उनका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है था, उसके हाथ में पट्टी बंधी थी। थाना रजबपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।