हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में दो दिन से लापता युवक का शव खेत में दफन मिला। परिजनों ने युवक की ट्रैक्टर के रोटावेटर से हत्या कर शव को दफनाने का गंभीर आरोप लगाया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा।
आरोप था कि घटनास्थल के पास मिली मृतक की सभी चीजों से पहचान होने के बाद भी रविवार देर शाम तक जानबूझकर शव नहीं निकलवाया गया। इससे गुस्साए परिजनों ने सनिगवां स्थित बंबा सड़क पर जाम लगा दिया।
इस दौरान पुलिस की परिजनों से तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी ने समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सनिगवां निवासी 30 वर्षीय अजीत कुशवाहा मानसिक स्थिति से कमजोर था। उसके पिता गुरु सहाय के परिवार में अजीत के अलावा पत्नी मुन्नी देवी और छोटा बेटा सुजीत कुशवाहा है। सुजीत ने बताया कि बड़े भाई अजीत को ट्रैक्टर में घूमने और गाना सुनने का बहुत शौक था। बीते शुक्रवार को अजीत रोज की तरह निकला और देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा।
इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन अजीत का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने शनिवार को सनिगवां चौकी जाकर अजीत की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के अलावा अजीत के परिजन भी उसकी तलाश में जुटे थे। जिसके बाद रविवार दोपहर को परिजन अजीत को तलाशते हुए लउआपुरवा निवासी शिव भान के खेत में पहुंचे।
जहां अजीत की चप्पल, मिट्टी में खून के छींटे और अजीत की जैकेट के टुकड़े समेत हड्डी मिली। इस पर परिजनों ने शिवभान पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद शिव भान को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उधर शव मिलने की सूचना पर खेत पर ग्रामीण एकत्र हो गए। आरोपी शिवभान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अजीत को गाना सुनने का शौक था। उसके ट्रैक्टर में डीजे भी लगा है। शुक्रवार को वे अपने खेत में ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर जुताई कर रहे थे।
इसी दौरान अजीत पहुंच गया। जिसके बाद अजीत भी गाने सुनने के लिए ट्रैक्टर में बैठ गया। उसने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर में गाना तेज आवाज में बजाकर जुताई कर रहे थे। कुछ देर बाद जब उनकी नजर पड़ी तो अजीत ट्रैक्टर में बैठा नहीं दिखा। जिस पर उन्होंने ट्रैक्टर को रोककर देखा तो अजीन का शव रोटावेटर में फंसा था।
शव देखकर शिवभान डर गया और उसने शव को खेत से दो किलोमीटर दूर जाकर दूसरे खेत में गड्ढा खोदकर उसको दफना दिया। देर शाम तक जब पुलिस ने खुदाई कराकर शव को नहीं निकाला तो परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों की पुलिस से कई बार तीखी नोकझोंक हुई। बवाल बढ़ा तो कई थानों का फोर्स बुला लिया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के एक-एक साक्ष्य एकत्र किए।
आक्रोशित लोगों ने सनिगवां बंबा में लगाया जाम
परिजनों का आरोप था कि पुलिस को सुबह करीब 10 बजे सूचना दी गई। इसके बाद दिनभर इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा। मौके पर परिजनों ने शव की तलाश के लिए मांग शुरू कर दी। इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ जमा होने लगी। लेकिन शव की तलाश नहीं शुरू हुई। इससे आक्रोशित परिवारीजनों और ग्रामीणों ने खुदाई के लिए खुद ही फावड़ा उठा लिया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाया कि इससे सबूत नष्ट हो जाएंगे। इसलिए आरोपी को साथ लाकर शव की तलाश करेंगे। लेकिन देर शाम तक उनके नाम पहुंचने पर सभी आक्रोशित हो गए।
इसके बाद सनिगवां बंबा पर पहुंच कर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के समझाने के बाद परिजन वहां से हट सके। पुलिस को अंदेशा था कि शव निकालने के दौरान भीड़ आरोपी पर हमला न कर दे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर हत्या की धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।