उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
उन्नाव, अमृत विचार। जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई। इसमें परीक्षार्थियों ने शालीनता के साथ परीक्षा में आए प्रश्न हल किए। हालांकि परीक्षा में शामिल होने से ज्यादा छोड़ने वालों की संख्या रही। 3264 में सुबह पाली में 1369 उपस्थित रहे और 1895 की अनुपस्थिति रही।
वहीं, दूसरी पॉली में 1366 की हाजिरी व 1898 की गैजहाजिरी रही। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने को प्रशासनिक अमला अलर्ट रहा। सीसीटीवी से कंट्रोल रूम से परीक्षा पर नजर रखी गई। अराजकतत्वों पर नोडल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर बनाए रहा। वहीं सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रहा।
रविवार को हुई पीसीएस-प्री की परीक्षा में सुबह 9.30 से 11.30 व दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक हुई परीक्षा में 3264 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दोनों पालियों में परीक्षार्थियों के प्रथम व द्वितीय पेपर कराए गए। शहर के अटल बिहारी इंटर कालेज में सुबह प्रथम सत्र में पंजीकृत 384 में 174 परीक्षार्थी मौजूद रहे और 210 की गैरहाजिर रहे।
दूसरे सत्र में 173 मौजूद व 211 की गैरहाजिर रहे। जबकि राजकीय बालिका इंटर कालेज मोतीनगर में पंजीकृत 384 में प्रथम व द्वितीय में 170 व 214, जीआईसी चमरौली में पंजीकृत 384 में प्रथम में 168 व 216, द्वितीय में 167 व 217, डीएसएन कॉलेज एबीनगर में पंजीकृत 480 में प्रथम व द्वितीय सत्र में 176 व 304, जीजीआईसी दुर्गागंज नवाबगंज में पंजीकृत 384 में प्रथम व द्वितीय सत्र में 151 व 233, श्यामलाल इंटर कालेज नवाबगंज में पंजीकृत 384 में प्रथम व द्वितीय में 167 व 217 और एसएवी इंटर कालेज रायबरेली रोड अचलगंज में पंजीकृत 384 में प्रथम व द्वितीय सत्र में 153 व 231 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा देने के तय समय से देर में पहुंचने पर कई परीक्षार्थियों को रोक दिया गया। जो काफी देर तक केंद्र में प्रवेश के लिए अधिकारियों से अनुरोध करते रहे।
सीसीटीवी की निगरानी में हुई परीक्षा
परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई गई। सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों व केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश थे कि व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से पूरी रहें। जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न आए। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण, कैल्कुलेटर, रूल, मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर युक्त इलेक्ट्रानिक घड़ी आदि ले जाने की अनुमति नहीं थी।