रामपुर: नाले से बोरे में मिला चार साल के मासूम का अधजला धड़
केमरी थाना क्षेत्र का मामला, घर के बाहर खेलते समय शनिवार को गायब हो गया था बच्चा
रामपुर, अमृत विचार। घर के बाहर खेलते समय शनिवार को दिन में 11 बजे गायब हुए चार साल के बच्चे का अधजला धड़ रविवार को सुबह नाले में बोरे में मिला। हत्यारों ने बच्चे की हत्या के बाद शव के कई टुकड़े करके धड़ को जलाकर नाले में फेंक दिया था। बच्चे के हाथ-पैर गायब हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे में ढके बच्चे के अधजले धड़ को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बालक के दादा मिद्दन की तहरीर पर केमरी पुलिस ने गांव के ही दंपती समेत 3 लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर कदीम निवासी दानिश का 4 वर्षीय बेटा बिलाल शनिवार को घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने बच्चे को काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इस पर देर शाम पुलिस को सूचना दी। परिजन बिलाल को तलाशते हुए रविवार को नाले पर पहुंचे तब उन्हें बोरे के नीचे से बिलाल का अधजला धड़ नाले में पड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बिलाल के पिता दानिश का कहना है कि बच्चे का धड़ मिला है जबकि हाथ-पैर गायब हैं। पुलिस ने बालक के दादा मिद्दन की तहरीर पर गांव के ही जागन, उसकी पत्नी संतोष और भाई तेजराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 वर्षीय बालक का नाले में अधजला धड़ मिला है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कराया जाएगा।