गोंडा के धानेपुर के जोतिया गांव में दिखा भेड़ियों का झुंड, ग्रामीणों ने खदेड़ा, इलाके में दहशत का माहौल

वन विभाग व स्थानीय थाने पर दी गयी सूचना

गोंडा के धानेपुर के जोतिया गांव में दिखा भेड़ियों का झुंड, ग्रामीणों ने खदेड़ा, इलाके में दहशत का माहौल

गोंडा, अमृत विचार। भेड़ियों का झुंड धानेपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गया है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के जोतिया गांव में भेड़ियों का झुंड देखा गया। दोपहर बाद एक भेड़िया गांव के कमला प्रसाद मड़हे में घुस गया। मडहे में भेड़िया देख गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने हांका लगाकर उसे खदेड़ा। भेड़िया देखे जाने के बाद जोतिया समेत आसपास के गांवों मे दहशत का माहौल है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस समेत वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी है।

बहराइच जिले में आतंक का पर्याय बने भेड़िए अब जिले के कई थाना क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। मनकापुर, करनैलगंज, तरबगंज व नवाबगंज में भेडियों का झुंड देखा जा चुका है। इससे इन इलाकों में हड़कंप मचा है। हालांकि वन विभाग ने अपनी जांच पड़ताल के बाद इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन मंगलवार दोपहर भेड़ियों का झुंड धानेपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गया।

थाना क्षेत्र के जोतिया गांव में दोपहर बाद भेडिया देखे जाने के बाद दहशत फैल गयी। एक भेडिया गांव के कमला प्रसाद के मड़हे में घुस गया। भेडिया देख परिवार के लोग घरों में दुबक गए‌। सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने हांका लगाकर भेड़िए को खदेड़ा। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि तीन से चार भेड़िए एक साथ थे। खदेड़ने पर सिंहपुर गांव की तरफ स्थित गन्ने के खेतों में भाग कर छिप गए‌। भेड़िया देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है‌।

लखनीपुर गांव को लोगों ने भी भेड़ियों का झुंड देखे जाने की पुष्टि की है‌। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी है। डीएफओ पंकज शुक्ल ने बताया कि मौके पर टीम भेजी जा रही है। उन्होने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी है‌।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : नौजवानों, किसानों, कर्मचारियों का शोषण कर रही सरकार

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे