बरेली: 'वोट किसे दिया'...कहकर टीटीई ने ट्रेन में रेलवे के कीमैन से की अभद्रता, जानिए पूरा मामला

रेलवे ट्रैकमैन एसोसिएशन के जोनल महामंत्री डीआरएम से मिलेंगे

बरेली: 'वोट किसे दिया'...कहकर टीटीई ने ट्रेन में रेलवे के कीमैन से की अभद्रता, जानिए पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। रेलवे में हुए चुनाव में हार की खीझ सामने आने लगी है। एक कीमैन ने नरमू पदाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर लिखित शिकायत भी की है। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमैन एसोसिएशन के सदस्य के साथ हुई अभद्रता पर लखनऊ में एसोसिएशन के जोनल महामंत्री ने फोन पर ही टीटीई से कड़ा एतराज जताया। वह सोमवार को इज्जतनगर आकर डीआरएम से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की बात करेंगे।

रेलवे मान्यता चुनाव में ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक एसोसिएशन के समर्थन से मेंस कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है। घटना शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे की है। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक एसोसिएशन के जोनल महामंत्री राकेश वर्मा ने बताया कि इज्जतनगर मंडल में उनका एक सदस्य विभागीय काम से घटपुरी से बदायूं जा रहा था। काशीपुर से कासगंज जाने वाली ट्रेन नंबर 05335 में जा रहे कीमैन के हाथ में डीजल आदि लगा था। चेकिंग कर रहे टीटीई ने कीमैन से टिकट मांगा तो कीमैन ने स्टाफ बताया। टीटीई ने पास पीटीओ दिखाने को कहा, तब कीमैन ने कहा कि पास पीटीओ बदायूं में बनता है। आरोप है कि इसी के बाद टीटीई ने कीमैन से पूछा कि वोट कहां डाले हो और अपशब्द कहे। कीमैन ने नाराजगी जताते हुए अपने सुपरवाइजर से बात कराई, लेकिन वह नहीं माने। राकेश वर्मा ने बताया कि घटपुरी के बाद उझानी में भी दूसरे कीमैन से टीटीई ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसकी जानकारी के बाद जोनल महामंत्री ने संबंधित टीटीई से बात कर उनसे भी तीखे शब्दों में नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कीमैन और ट्रैकमैन रेलवे की सबसे छोटी लेकिन महत्वपूर्ण इकाई है। उसका भी सम्मान है। चुनाव के बाद यह अभद्रता की शुरुआत है। इसमें रोक नहीं लगी तो आए दिन अन्य लोग भी अभद्रता करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ में हैं और सोमवार को इसके विरोध में सदस्यों के साथ डीआरएम से मिलेंगे।

बात को राजनीतिक रंग दिया जा रहा
टीटीई जगवीर यादव ने बताया कि बात को बिना वजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। कीमैन से टिकट दिखाने को कहा था, उसने सुपरवाइजर से बात कराई। मैंने सुपरवाइजर से भी मीमो देकर भेजने की बात कही थी। कीमैन के पास कोई आईडी नहीं थी। वापसी में वही कीमैन फिर मिला तो उसने कहा कि सुपरवाइजर के मौखिक आदेश पर वह बदायूं तेल लेने आया था। सुपरवाइजर मौखिक आदेश पर ही भेजते हैं। जगवीर ने बताया कि कीमैन से उन्होंने चुनाव और वोट देने संबंधी कोई बात नहीं की थी। मेरा काम ही ट्रेन में सभी यात्रियों का टिकट देखने का है।