SC/ST Reservation : संसद का विशेष सत्र बुलाकर निरस्त किया जाय फैसला

-एससी-एसटी के आरक्षण पर दिए गए फैसले में कोटा व क्रीमीलेयर के विरोध में प्रदर्शन

SC/ST Reservation : संसद का विशेष सत्र बुलाकर निरस्त किया जाय फैसला

प्रतापगढ़ अमृत विचार : सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण दिए गए फैसले में कोटा व क्रीमीलेयर के विरोध में आंबेडकर सेवा समिति, आंबेडकर नवयुवक दल ने भारत बंद को लेकर बुधवार को शहर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। हालांकि बंद का असर नहीं दिखा। प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा।

चिलबिला बुद्ध बिहार से आंबेडकर नवयुवक दल के लोगों ने जिला संयोजक सुरेंद्र प्रताप बौद्धाचार्य के नेतृत्व में जुलूस निकाला। जुलूस दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कचहरी पहुंचा। वहीं, आंबेडकर सेवा समिति के लोगों ने केपी कालेज से जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। एनआइसी के सामने हुई सभा में कहा गया कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त किया जाए। इसके उपरांत राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद बौद्ध, सुरेश चंद्र राव, श्री राम सरेाज, अजय बौद्ध, चलो गांव की ओर ग्रुप के संयोजक केडी गौतम, संजय बौद्ध, विक्रांत राव आदि रहे।

इस दौरान पुलिस-प्रशासन काफी सतर्क रहा। भारी संख्या में पुलिस कर्मी एनआइसी गेट के पास तैनात रहे। जुलूस निकालने के दौरान शहर में सड़कों पर जाम लग गया। इसमें लोगों के वाहन फंसे रहे। संयोजक सुरेंद्र प्रताप बौद्धाचार्य ने बताया कि शांति पूर्वक प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया। कुंडा प्रतिनिधि के अनुसार प्रदर्शन कर लोगों ने कुंडा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भारत बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने आ रहे बहुजन युवा एकता मंच के अध्यक्ष गुड्डन राज पासी को पुलिस ने नज़र बंद कर दिया था। सुरक्षा को लेकर एएसपी संजय राय, सीओ अजीत सिंह, कोतवाल सत्येंद्र सिंह,एसओ मानिकपुर जय चंद भारती,एसओ नवाबगंज, एसओ हथिगवां धीरेन्द्र ठाकुर समेत पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।

यह भी पढ़ें- UP News: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए Good News, दीपावली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन