किच्छा: मांस बिक्री के फर्जी लाइसेंस बनाने के मामले में लंबे समय से फरार वकील को किच्छा पुलिस ने दबोचा
किच्छा, अमृत विचार। जालसाजी कर नगर पालिका के नाम से फर्जी लाइसेंस बनाकर 19 लोगों को जारी कर दिए गए। आश्चर्य की बात है कि बनाए गए फर्जी लाइसेंस के आधार पर मांस कारोबारियों ने दुकानें खोलकर मांस की खरीद फरोख्त भी शुरू कर दी।
लंबे समय तक मांस का कारोबार किए जाने तथा नगर पालिका द्वारा जारी किए गए लाइसेंस धारकों से अधिक मांस व्यापारियों द्वारा कारोबार किए जाने की सूचना के बाद नगर पालिका प्रशासन ने पुलभट्टा पुलिस को लिखित शिकायत देकर जांच तथा कार्यवाही की मांग की। पालिका प्रशासन एवं पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पुलभट्टा थाना अंतर्गत सिरौली कला निवासी एक व्यक्ति द्वारा पैसे की वसूली करने के बाद करीब 20 लोगों को फर्जी लाइसेंस बनाकर दे दिए गए।
कोतवाली पुलिस ने इसी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को दबोच लिया। ज्ञात हो कि विगत 28 नवंबर 2023 को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह ने पुलभट्टा थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि पुलभट्टा क्षेत्र में एक संगठित गिरोह द्वारा वर्ष 2022-23 में 31 मार्च तक पालिका प्रशासन की अनुमति के बिना भैंस का मांस बेचने के व्यावसायिक अनापत्ति पत्र ( दुकान का लाइसेंस) जिसको पालिका प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है, कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से कंप्यूटर में नकली लाइसेंस को बनाकर कई दुकानदारों को जारी कर दिए गए हैं।
शिकायत में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जब मांस कारोबारी की दुकान पर व्यापारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पुलभट्टा थाना अंतर्गत सिरौली कला निवासी वकील मलिक नामक व्यक्ति द्वारा पैसे लेकर यह लाइसेंस बनाकर दिए गए हैं। बताया कि पालिका की टीम द्वारा जब सभी दुकानों पर लाइसेंस की जांच की गई तो वार्ड नंबर 12 किच्छा निवासी इकबाल साबरी, वार्ड नंबर 20 निवासी मोहम्मद शफीक, वार्ड नंबर 18 सिरौली कला निवासी मोहम्मद आरिफ एवं बब्बू, इंदिरा नगर सिरौली कला निवासी मोहम्मद कयूम, वार्ड नंबर 19 सिरौली कला निवासी इमरान अहमद, वार्ड नंबर 18 सिरौली कला निवासीगण तस्लीम तथा मोहम्मद अशफाक, वार्ड नंबर 18 निवासी आलम कुरेशी एवं रईस अहमद, वार्ड नंबर 20 इंदिरा नगर निवासी इफ्तिखार एवं मोहम्मद जाबिर, वार्ड नंबर 18 चार बीघा निवासी मोहम्मद सलीम, सिरौली कला निवासी सलीम, वार्ड नंबर 20 इंदिरा नगर निवासी अख्तर कुरैशी, वार्ड नंबर 15 किच्छा निवासी मिस्बाह कुरैशी, वार्ड नंबर 20 इंदिरा नगर निवासी चांद मुन्ना, वार्ड नंबर 19 सिरौली कला निवासी जमील अहमद, वार्ड नंबर 20 इंदिरा नगर निवासी इमरान अहमद के लाइसेंस फर्जी पाए गए।
अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह की शिकायत के बाद पुलभट्टा पुलिस ने सभी मांस विक्रेताओं के विरुद्ध 420/ 467/ 468/ 471/ 120 बी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि विवेचना में दस्तावेजी साक्ष्य संकलन के उपरांत वार्ड नंबर 19, सिरौली कला, थाना पुलभट्टा निवासी वहजाद अहमद को गिरफ्तार करने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
इस बीच न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कोतवाल शर्मा ने बताया कि जिन मुकदमों में 7 वर्ष से अधिक की सजा का प्रावधान है उनमें वांछित अभियुक्त गणों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे पेशे से वकील आरोपी वहजाद अहमद को सिरौली कला से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई उमेश कुमार, एएसआई जगदीश मेहरा, पुलिस कर्मी कुलदीप आर्य, ब्रजमोहन सिंह एवं एसओजी टीम के पुलिसकर्मी भूपेंद्र आर्य शामिल रहे।