कासगंज:समर स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी...हादसे का हूटर बजते ही दौड़े रेल अधिकारी

रेल कर्मचारियों की मुस्तैदी जानने के लिए कराया गया मॉक ड्रिल

कासगंज:समर स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी...हादसे का हूटर बजते ही दौड़े रेल अधिकारी

कासगंज/ बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल कार्यालय में गुरुवार सुबह अचानक 11 बजकर 30 मिनट पर हूटर बजने लगे। मंडल नियंत्रण कक्ष में सूचना पहुंची कि समर स्पेशल ट्रेन का थर्ड एसी कोच सिकंदराराव स्टेशन यार्ड की लाइन नंबर चार पर बेपटरी हो गया है। जिसमें काफी यात्रियों के घायल होने की संभावना है। जिसके बाद रेल अधिकारी फौरी तौर से मौके पर दौड़ पड़े। पता चला कि ये एक मॉक ड्रिल था। 

इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेल कर्मचारियों संभावित रेल हादसा होने पर सर्तकता व त्वरित एक्शन की जांच के लिए मंडल रेल प्रबधक इज्जतनगर रेखा यादव के निर्देशन में एनडीआरएफ गाजियाबाद टीम के साथ फुलस्केल मॉकड्रिल का आयोजन सिंकदराराव रेलवे स्टेशन पर किया गया। उन्होंने बतााय कि दुर्घटना का डेमो सिंकदराराव रेलवे स्टेशन पर तैयार करने के बाद इज्जतनगर मंडल के नियंत्रण कक्ष में 11:30 बजे व मंडल कार्यालय के भवन में 11:30 बजे हूटर बजाकर एवं टेलीफोन के माध्यम से सूचना रेल अधिकारियों को दी गई कि समर स्पेशल ट्रेन का थर्ड एसी कोच सिकंदराराव स्टेशन यार्ड की लाइन नंबर चार पर डिरेल हो गया है, जिसमें काफी यात्रियों के घायल होने की संभावना है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल समेत सभी शाखा अधिकारी मंडल नियंत्रक कक्ष में पहुंच गए। अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी नीतू, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।। विपिन कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। जिला प्रशासन, सिविल पुलिस एवं अग्निशमन दस्ता भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए।

हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी
घायल यात्रियों के बारे में जानकारी देने को तुरंत हेल्पलाईन नंबर जारी कर कासगंज, सिकंदराराव एवं मथुरा छावनी रेलवे स्टेशनों पर सहायता बूथ खोल दिए गये। हेल्पलाईन नंबर जारी कर दिये गये। एनडीआरएफ, गाजियाबाद की टीम तुरंत रेल कर्मचारियों के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। 

कासगंज से पहुंची एआरटी
सिकंदराराव से सिविल एवं निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक पैरा-मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये। कासगंज से दुर्घटना सहायता ट्रेन (एआरटी) एवं दुर्घटना सहायता चिकित्सा गाड़ी तत्काल रवाना की गई। इनकी मदद से कर्मचारी व अन्य संसाधन दुर्घटना स्थल पर पहुंचाकर पटरी से उतरे कोच को शाम 15:38 बजे री-रेल कर दिया गया।