बाजपुर: सीबीआई के नाम से डराकर 19 हजार की ठगी

बाजपुर: सीबीआई के नाम से डराकर 19 हजार की ठगी

बाजपुर, अमृत विचार। सीबीआई के नाम पर आई फर्जी व्हाट्सएप काल के जरिये जालसाज ने एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बना लिया। इसमें बेटे के सीबीआई के कब्जे में होने की बात कह मामला रफादफा करने के नाम पर हजारों की रकम मांगी गई। इतना ही नहीं बच्चे की रोने की आवाज भी सुनाई गई, जिससे घबराए पिता ने करीब 19 हजार रुपये ऑनलाइन गूगल-पे के जरिये ट्रांसफर कर दिए।

गुरुवार को दोपहर में मोहल्ला मुड़िया पिस्तौर निवासी एक व्यक्ति बदहवाशी में कोतवाली पहुंचा और मौके पर मौजूद एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी से मुलाकात कर मौखिक अवगत कराया कि उनका बेटा कक्षा-11वीं का छात्र है और नगर के एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने गया हुआ है।

एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप्प कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए जानकारी दी कि उसके बेटे को गलत काम करते हुए पकड़ लिया है, जोकि उनके कब्जे में है। अभी मामला पूछताछ तक सीमित है, यदि वह उसे बिना किसी कानूनी कार्रवाई छुड़ाना चाहते हैं तो कुछ रुपयों का इंतजाम कर लें।

इस दौरान उनके बेटे की आवाज भी सुनवाई गई, जोकि रोते हुए आरोपितों की बात मानने को कह रहा था। इतना सुनकर उनके होश उड़ गए जिसके चलते स्कूल में फोन किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई। घबराए पिता ने जल्दबाजी में आरोपितों को करीब 19 हजार रुपये ऑनलाइन गूगल-पे के जरिये ट्रांसफर कर दिए।

बाद में बाइक से विद्यालय पहुंचा तो बेटा अपनी कक्षा में मौजूद था। बेटे की कुशलता की जानकारी लेने के बाद उन्हें समझ आया कि यह कोई ठग है, जिसने उनसे पैसे ऐंठ लिए हैं। इसी बीच आरोपित का पीड़ित के मोबाइल पर व्हाट्सएप काल आ गई और पुलिस की आवाज सुनते ही आरोपित ने फोन काल काट दिया। जिस नंबर से व्हाट्सएप काल आई वह पाकिस्तान का बताया जा रहा है।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में