बरेली: कहीं आपके पास तो नहीं आया ये कॉल...बिजली विभाग के नाम पर हो रही साइबर ठगी

बिजली चोरी के मुकदमे के निस्तारण के बहाने 20 हजार की साइबर ठगी

बरेली: कहीं आपके पास तो नहीं आया ये कॉल...बिजली विभाग के नाम पर हो रही साइबर ठगी

बरेली, अमृत विचार: बिजली चोरी के मुकदमे को खत्म कराने के बहाने कई लोगों से साइबर ठगी की जा चुकी है। जिन उपभोक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज की गई हैं, उनकी जानकारी साइबर ठगों के पास पहुंच गई है। बरेली जोन में कई मामले सामने आने के बाद सीओ विजिलेंस ने अलर्ट जारी किया है। एक मामले में बिजली चोरी के मुकदमे का डर दिखाकर 20 हजार रुपये ठग लिए गए।

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी निवासी नीरज ने बताया कि विजिलेंस टीम ने 10 अगस्त को उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके अगले दिन 11 अगस्त को उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम आकाश बताते हुए कहा कि वह बिजली विभाग से बोल रहा है। उसने कहा कि चोरी के मुकदमे का जुर्माना एक लाख 45 हजार रुपये डाला गया है। अगर मुकदमे का निस्तारण कराना है तो 20 हजार रुपये ऑनलाइन खाते में डाल दीजिए। उन्होंने कॉल करने वाले की बातों में आकर 20 हजार रुपये डाल दिए। उन्होंने विजिलेंस थाने में जाकर पता किया तो उन्हें साइबर ठगी का पता चला। इसके अलावा परतापुर चौधरी के ही रहने वाले अखलाक अहमद पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसके निस्तारण के लिए पैसे मांगे जाने को लेकर कॉल आ रही है। सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि जोन में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसको लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से मामले की शिकायत साइबर थाने में भी कराई गई है।