Kannauj: कार ने स्कूटर में मारी टक्कर; भांजे की मौत, मामा गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर किया हंगामा
ग्रामीणों ने चालक समेत तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौपा
कन्नौज, अमृत विचार। अनियंत्रित कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। घटना में किशोर की मौत हो गई जबकि मामा घायल हो गया। दुर्घटना करनपुर गांव के निकट स्थित हाईवे कट के पास हुई। परिजनों ने हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया। पुलिस को जाम खुलवाने के लिये लाठी भांजनी पड़ी। सूचना पर एएसपी ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलावाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव नौरंगपुर नगरिया निवासी विवेक कुमार (17) पुत्र जवाहरलाल सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर स्थित ननिहाल आया था। गुरुवार को उसे छोड़ने के लिये मामा मनीष कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह स्कूटी पर बैठा कर जा रहे थे। वह स्कूटी लेकर करनपुर से पहले हाईवे कट के निकट पहुंचे और कार आने पर खड़े हो गये। इसी दौरान अनियंत्रित कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी और पलट गई।
दुर्घटना की जानकारी पर निकट गांव के लोग मौके पर पहुंचे गये। मामा व भांजे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने जांच के बाद विवेक को मृत घोषित कर दिया। घायल मामा को भर्ती कर उपचार किया गया। उधर कार पलटने के बाद चालक समेत सवार तीन लोगों को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने कार सवार लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया।
वहीं जिला अस्पताल में विवेक की मौत की जानकारी पर परिजन शव लेकर चले आये। इसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर शव रख कर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर भी शव नहीं उठने दिया। परिजन समाज कल्याण मंत्री को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। हाईवे पर जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
सीओ कमलेश कुमार व कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शर्मा के समझाने पर भी जब लोग नहीं माने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे तो पुलिस को भी लाठी चार्ज करनी पड़ी। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। जानकारी पर एएसपी डॉ. संसार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।