Exclusive: सोलर मॉडल गांव की रेस में कानपुर की 51 पंचायतें, जिस गांव में सर्वाधिक सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उसे मिलेंगे एक करोड़

Exclusive: सोलर मॉडल गांव की रेस में कानपुर की 51 पंचायतें, जिस गांव में सर्वाधिक सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उसे मिलेंगे एक करोड़

कानपुर, (मनीष तिवारी)। प्रधान मंत्री सूर्यघर मुफ्त योजना में जिले के 51 गांवों को ‘सोलर मॉडल विलेज’ प्रतिस्पर्द्धा के लिए चिह्नित किया गया है। इन सभी गांवों की आबादी 5000 या इससे अधिक है। योजना के अंतर्गत जिस गांव में सबसे ज्यादा सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उस ग्राम पंचायत को पुरस्कार स्वरूप विकास के लिए एक करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। 

केंद्र और राज्य सरकार का सौर ऊर्जा के जरिए बिजली उत्पादन पर जोर है। इस मुहिम को ग्रामीण स्तर तक ले जाकर सफल बनाने के लिए सोलर मॉडल विलेज योजना धरातल पर उतारी गई है। योजना में पांच हजार या इससे अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। 

इस लिहाज से जिले में पतारा और विधनू ब्लॉक से 8-8 ग्राम पंचायतों, बिल्हौर व सरसौल ब्लॉक से 7-7, घाटमपुर व कल्याणपुर ब्लॉक से 5-5, भीतरगांव व चौबेपुर ब्लॉक में 4-4, ककवन से 2 और शिवराजपुर ब्लॉक की 1 ग्राम पंचायत को योजना में शामिल किया गया है। 

इस योजना में नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय ने घोषणा की है कि इन 51 गांवों में जिस गांव में सबसे ज्यादा सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उस एक गांव को चुनकर उस ग्राम पंचायत को इनाम स्वरूप विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। 

योजना में शामिल गांव 

भीतरगांव ब्लॉक : सध, बराईगढ़, भदवारा, भीतरगांव,
बिल्हौर ब्लॉक : ऑरंगपुर, रौगांव, मकनपुर, बरांदा, बिल्हौर देहात, पुरा, मदारा राय गुमान, 
चौबेपुर ब्लॉक : महाराजपुर, मलऊ, पेम, चौबेपुर, 
घाटमपुर ब्लॉक: बरीपाल, भदरास, मकरंदपुर एबनगर, कोरियान, पारस,
ककवन ब्लॉक: ककवन, औरो तहारपुर, 
कल्याणपुर ब्लॉक : बगदोढी, एबनगर, बिनौर, रामपुर भीमसेन, भौती प्रातपुर, सचेंडी, 
पतारा ब्लॉक:   गिरसी, बारनौ, तारगांव, पतारा, इटर्रा, हथेही, पादरी लालपुर, सियोधरी 
सरसौल ब्लॉक:  सरसौल, नरवल, हाथीपुर, फुफुवार सुईथोक, सलेमपुर, महाराजपुर, डोमानपुर 
शिवराजपुर ब्लॉक: दोरवा जमौली, विधनू ब्लॉक: मझावन, रमईपुर, कथरा, शंभुवा, जामू, भईरामपुर, पीपरगांव, सेन पश्चिम पारा  

27 दिसंबर को प्रधानों की कार्यशाला

जिला परियोजना अधिकारी नेडा राकेश पांडेय ने बताया कि  सोलर मॉडल विलेज योजना में 27 दिसंबर को सभी 51 ग्राम पंचायतों के प्रधानों की कार्यशाला में छूट और लाभ की जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता