Kanpur: यूपीपीसीएल के जेई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे के अंदर पड़ा मिला शव, नाक से बह रहा था खून
कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थानाक्षेत्र में यूपीपीसीएल के जेई का संदिग्ध परिस्थितियों में शव कमरे में पड़ा मिला। मंगलवार को अवकाश होने के कारण ऑफिस बंद था। रात में परिजनों ने उन्हें कई कॉल किए लेकिन फोन नहीं रिसीव हुआ। इस पर उन लोगों ने मकान मालिक को जाकर देखने के लिए भेजा। मकान मालिक मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस दौरान आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, जहां उनका अकड़ा शव जमीन पर पड़ा हुआ था और पास में खाना फैला था। कमरे की फोरेंसिक टीम ने गहनता से जांच की। इसके बाद परिजनों को घटना से अवगत कराया गया। फिलहाल परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है।
लखनऊ के गुडंबा आदर्श नगर कल्याणपुर निवासी 55 वर्षीय घनानंद जोशी उत्तरप्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल)में कानपुर में वर्ष 2022 से अवर अभियंता (जेई) के पद पर तैनात थे। वह लखनऊ शक्ति भवन से यहां स्थानंतरण होकर आए थे। उनके छोटे भाई नारायण जोशी ने बताया कि वह फीलखाना थानाक्षेत्र के पटकापुर में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। परिवार में पत्नी दीपा जोशी व दो बेटे हैं। एक बेटा उत्कर्ष व एक अन्य है। एक पढ़ाई तो दूसरा जॉब कर रहा है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण ऑफिस बंद था। इस कारण वह कमरे पर ही थे। बताया कि मंगलवार रात परिजनों ने उन्हें फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। इसके कुछ देर फिर से कई और कॉल किए गए लेकिन फोन नहीं रिसीव हुआ।
इस पर उन लोगों को घबराहट होने लगी। इस पर परिजनों ने मकान मालिक को कॉल कर बात कराने के लिए कहा। वह मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर था। इस पर अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई। फीलखाना इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके पर जांच की गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्यता जांच में हृदयघात की आशंका है। परिजनों का किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। पुलिस की सूचना पर जेई घनानंद जोशी के बहनोई अमित कुमार जोशी और यूपीपीसीएल के अफसर और कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इंस्पेक्टर के अनुसार जेई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा और हार्ट सुरक्षित किया गया है। परिजन शव लेकर लखनऊ चले गए।