संतकबीरनगर: मोहर्रम जुलूस के दौरान करेंट लगने से एक की मौत, दो घायल

संतकबीरनगर: मोहर्रम जुलूस के दौरान करेंट लगने से एक की मौत, दो घायल

संतकबीरनगर, अमृत विचार। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के भाटपार रेलवे क्रासिंग पर हाईटेंशन बिजली की चपेट में आकर ताजिया जुलूस में शामिल एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में दो लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाटपार से मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। जुलूस भाटपार रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा तो ताजिये की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते वह बिजली के तारों में छू गया। जिसके चलते ताजिये में करेंट उतर गया। इस घटना में 24 वर्षीय मो. इलियास पुत्र मो.अली की मौत हो गई। उसके अलावा 28 वर्षीय अब्दुल करीम पुत्र नज़ीर और 55 वर्षीय राम सुभग पुत्र चंद्रबली गम्भीर रूप से झुलस गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों की सहायता से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने मो. इलियास को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायलों का उपचार जारी है। कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -अनिल हत्याकांड: पत्नी के सामने तड़पता रहा पति, पत्नी ने हत्यारों से कहा-करते रहो वार