बलरामपुर: उल्टी दस्त से एक की मौत...पांच बीमार, बुखार से 20 पीड़ित 

कई गांवों में फैली संक्रामक बीमारियां, स्वास्थ्य विभाग हलकान

बलरामपुर: उल्टी दस्त से एक की मौत...पांच बीमार, बुखार से 20 पीड़ित 
गांव में फैली गंदगी जिसकी वजह से फैल रही संक्रामक बीमारियां

बलरामपुर, अमृत विचार। सीएचसी तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दांदव के मजरा मोतीपुर में उल्टी दस्त से कक्षा 3 की छात्रा की मौत हो गई है। मोतीपुर निवासी बलराम गुप्ता ने बताया कि उनकी लड़की साधना उम्र 7 वर्ष की कल से उल्टी दस्त से बीमार थी जिसकी गुरुवार सुबह मौत हो गई। साधना प्राथमिक विद्यालय सेहरिवा में कक्षा 3 की छात्रा थी। इसी गांव में चार अन्य लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है। जो बीमार है उनमे रानी 65 वर्ष,  कल्लू 5 वर्ष, पूजा 14 वर्ष, राधा 26 वर्ष, है। 

इसी तरह गुलरिहा हिसामपुर में उल्टी दस्त से बीमार महेश वर्मा उम्र 12 वर्ष  को इलाज के लिए पीएचसी गुलरिहा हिसामपुर में भर्ती किया गया। जहां महेश वर्मा को इलाज के लिए सीएचसी तुलसीपुर रेफर कर दिया गया। उनका इलाज चल रहा है। वहीं ग्राम पंचायत कौहरौडा में 20 लोग बुखार से पीड़ित है। 

कौहरौडा गांव के निवासी उदयभान वर्मा ने बताया कि गांव के ही इंद्र कुमार वर्मा 36 वर्ष, सुनीता देवी 30 वर्ष, श्याम राजी 55 वर्ष, उदय राज वर्मा 60 वर्ष, नैंसी 6 वर्ष, भीमराव 13 वर्ष, अंजलि 9वर्ष, राम कुमारी 14 वर्ष,जमुना देवी 28 वर्ष, डिंपल 8 वर्ष, टिंकू 4 वर्ष,ज्योति 2 वर्ष, श्यामकली 60 वर्ष, अशोक कुमार 32 वर्ष, चंद्रगोपाल 36 वर्ष, ओमप्रकाश वर्मा 50 वर्ष,सुरेश वर्मा 25 वर्ष, मंसाराम वर्मा 32 वर्ष, किन्ने 35 वर्ष, बुखार से बीमार हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से टीम भेज का दवा वितरण कराए जाने की मांग की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर  मुकेश रस्तोगी ने बताया कि गांव में टीम भेजी जा रही है।

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: प्रसव कराने के बदले नर्स ने वसूले 3500, आयुष्मान कार्ड के बाद भी नहीं मिला इलाज