प्रतापगढ़: बेल्हा के ISRO वैज्ञानिक कार्तिक को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, लगा बधाइयों का तांता

प्रतापगढ़: बेल्हा के ISRO वैज्ञानिक कार्तिक को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, लगा बधाइयों का तांता
इसरो वैज्ञानिक कार्तिक को सम्मानित करतीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

प्रतापगढ़, अमृत विचार: नगर पंचायत गड़वारा के डढ़वा गांव में रहने वाले इसरो रोबोटिक मून लॉन्चर विशेष चंद्रयान रोवर अभियान में वैज्ञानिक की भूमिका निभाने वाले कार्तिक पांडेय का सम्मानित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से किया गया है। परिजनों सहित कार्तिक के रिश्तेदारों ने खुशी जताते हुए बधाई दी।

कार्तिक पांडेय इस समय इसरो में बतौर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। चंद्रयान की सफलता के बाद इस मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों का सम्मान राष्ट्रपति की ओर से किया गया। इसरो रोबोटिक मून लॉन्चर अभियान में कार्तिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

सम्मान मिलने की जानकारी के बाद लद्दाख में सेना में जेसीओ के पद पर तैनात कार्तिक के पिता वीरेंद्र पांडेय, मां कंचन पांडेय, बाबा राधेश्याम पांडेय, नाना बृजराज दत्त मिश्र, मामा अखिलेश दत्त मिश्र, मुकुल दत्त मिश्र, मौसा अवधेश पांडेय, डॉ. मनोज पांडेय, विवेक पांडेय, राहुल दत्त मिश्र, रोहित दत्त मिश्राआदि ने बधाई दी है। कार्तिक के परिजनों सहित रिश्तेदारों ने बधाई देते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: मानधाता के धरमपुर में विकास कार्यों का फर्जीवाड़ा! जांच के आदेश