बाराबंकी: गांव पहुंची स्वास्थ्य की टीम ने देखे मरीज, लिए ब्लड सैंपल

बुधवार को मात्र एक स्वास्थ्य कर्मी ने गांव पहुंच किया था 80 से अधिक मरीजों का इलाज

बाराबंकी: गांव पहुंची स्वास्थ्य की टीम ने देखे मरीज, लिए ब्लड सैंपल

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। मात्र एक कर्मचारी द्वारा 80 से बुखार से पीड़ित मरीजों को सिर्फ दवाएं देकर इतिश्री करने के मामले में अमृत विचार द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद हरकत में आए। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में टीम भेजकर मरीजों की जांच कराई। कई मरीजों के खून के सैंपल भी लिए गए हैं। भेजी गई टीम में चिकित्सक व लैब टेक्नीशियन शामिल रहे। 

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्चना गौतम, लैब टेक्नीशियन रोहित राज, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र वर्मा के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सफीक अहमद, आशा बहू गुरुवार को विकास क्षेत्र के ग्राम मर्दापुर पहुंचे। जहां 50 मरीज का इलाज किया गया। पांच बुखार से पीड़ित मरीजों के खून का नमूना भी चिकित्सकों ने लेकर जांच के लिए भेजा है। 

बताते चले कि गांव में मंगलवार को शिकायत मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को भेजकर 80 से 90 मरीज़ों का इलाज करवाया था। इलाज किए जाने से असंतुष्ट ग्रामवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर चिकित्सा अधिकारी पर आरोप लगाया था कि शिकायत के बाद भी किसी चिकित्सक को भेजने के बजाये मात्र एक कर्मचारी को भेज कर इतिश्री कर लिया। उक्त मामले को अमृत विचार ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र वर्मा ने बताया पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डॉ. अर्चना गौतम ने गांव पहुंचकर सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया है। संदिग्ध मरीजों जिनकी संख्या पांच थी उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है

ये भी पढ़ें- बाराबंकी वन विभाग की टीम के शिकंजे में आएंगे आदमखोर भेड़िये, बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया के नोडल हैं जिले के DFO