शाहजहांपुर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गर्रा और खन्नौत नदी, 15 से ज्यादा गांव जलमग्न

तीसरे दिन भी बाढ़ से तबाही जारी, 20 से ज्यादा कॉलोनी में भरा पानी

शाहजहांपुर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गर्रा और खन्नौत नदी, 15 से ज्यादा गांव जलमग्न

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में बाढ़ का कहर तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। गर्रा नदी के उफान पर होने के चलते शहर के साथ-साथ देहात क्षेत्र में भी रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए। खन्नौत नदी में पानी भले ही कम हुआ, लेकिन नदी अभी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गर्रा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते आसपास के मोहल्ले बरेली मोड़ और फोरलेन पर पानी भरा हुआ है। 

WhatsApp Image 2024-07-13 at 12.30.25 PM

अभी भी महानगर की 20 से ज्यादा कॉलोनी में पानी भरा हुआ है और 15 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी लगातार लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल रही है। सुबह जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए। वही, शुक्रवार शाम तक सब जगह पानी ही पानी होने के चलते गौवंश सड़कों पर आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को कांट रोड पर कुछ इस तरह पशु सड़क घेरे खड़े हुए देखे गए।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आंधी में बरगद का पेड़ गिरने से मकान का लेंटर क्षतिग्रस्त...5 परिवारों की बचीं 21 जिंदगियां

ताजा समाचार