एसडीएम का कड़ा निर्देश : पंचायत भवनों में बैठकर लेखपाल करेंगे समस्याओं का निस्तारण

एसडीएम का कड़ा निर्देश : पंचायत भवनों में बैठकर लेखपाल करेंगे समस्याओं का निस्तारण

कोरांव/नैनी, अमृत विचार : तहसील कोरांव में बढ़ती ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उप जिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह ने गुरूवार को कड़ा निर्देश जारी किया है। उन्होंने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी लेखपालों को यह आदेश जारी किया कि प्रत्येक सोमवार को वह अपने क्षेत्र के पंचायत भवन में बैठकर समस्याओं का समाधान करेंगे।

ग्रामीणों को बार-बार तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आय, जाति, निवास, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, खसरा तथा अतिक्रमण की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करेंगे। जहां पर एक लेखपाल के पास एक से ज्यादा हल्के हैं वह समय के अनुसार प्रत्येक पंचायत भवन पर दो से तीन घंटे बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेगा।

उप जिलाधिकारी कोरांव के इस निर्णय से जहां ग्रामीणों को तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे वही अब आसानी से उनकी समस्याओं के निदान  हो जाएंगे। ग्रामीणों एवं अधिवक्ताओं ने इस निर्णय की सराहना किया। इस अवसर पर तहसीलदार कोरांव राजेश कुमार पाल सहित नायब तहसीलदार बड़ोखर व डैय्या सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- पड़ोसी की हिमाकत : घर में घुसकर महिला को बालों से खींच कपड़े फाड़े, पति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा