बहराइच: दुर्गागौढ़ी बाजार में पहुंचा तेंदुआ, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

बहराइच, अमृत विचार। जिले के दुर्गागौढ़ी बाजार में एक तेंदुआ घायल अवस्था में आ गया। इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। हालांकि डीएफओ कतर्नियाघाट की सूचना पर नार्थ खीरी के वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया। कोतवाली मुर्तिहा का दुर्गा गौढी गांव लखीमपुर की सीमा पर बसा हुआ है।
बुधवार को बाजार में एक तेंदुआ जंगल से भटक कर पहुंचा गया। तेंदुआ को देखकर ग्रामीण इधर उधर भागने लगे। सूचना सुजौली रेंज के वन कर्मियों को दी गई। वन कर्मी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू कर लिए।
डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि लखीमपुर के नार्थ खीरी डिविजन के धौरहरा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे, और तेंदुआ का रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ घायल था। हो सकता है कि आपसी संघर्ष हुआ हो। उसे रेंज कार्यालय धौरहरा में लाकर इलाज किया जा रहा है।
बहराइच
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 25, 2024
आबादी में पहुंचा घायल तेंदुआ
नार्थ खीरी के वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
दुर्गागौढी बजार की बताई जा रही घटना #Bahraich #UttarPradsh #Video pic.twitter.com/OTMcNhybpC
ये भी पढ़ें- खुद को CBI अधिकारी बताकर बहराइच में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को दी धमकी-कहे अपशब्द