बरेली: सफर पर जा रहे हैं तो खबर जरूर पढ़ लें...रेलवे ने इन ट्रेनों को कर दिया है निरस्त

मीरानपुर कटरा स्टेशन पर डाउन लूप लाइन निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक

बरेली: सफर पर जा रहे हैं तो खबर जरूर पढ़ लें...रेलवे ने इन ट्रेनों को कर दिया है निरस्त

बरेली, अमृत विचार: रेल प्रशासन ने एक बार यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी है। अगस्त महीने में चैन का सफर रेल यात्रियों के लिए मुमकिन नहीं नजर आ रहा। अब मीरानपुर कटरा स्टेशन पर डाउन लूप लाइन के कमीशनिंग कार्य के चलते मंगलवार से ब्लॉक लिया जाएगा। 23 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने की जानकारी रेल प्रशासन ने दी है। ज्यादातर ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाए जाने के कारण बरेली जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर इनका संचालन निरस्त रहेगा। इनमें छह ट्रेनों का संचालन पूरी तरह निरस्त रहेगा। कुल मिलाकर बरेली जंक्शन पर 13 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

रेल अधिकारियों के मुताबिक टनकपुर से 14 व 16 अगस्त  को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, टनकपुर से 15 अगस्त को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, सिंगरौली से 13 व 15 अगस्त को चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, शक्तिनगर से 14 अगस्त को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। लिहाजा बिलपुर, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी व इज्जतनगर पर संचालन निरस्त रहेगा। बापूधाम मोतिहारी से 13 व 15 अगस्त को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस,  कामाख्या से 15 अगस्त को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामगंगा-बरेली सिटी-पीलीभीत-सीतापुर से चलेगी। डिब्रुगढ़ से 14 अगस्त को चलने वाली 15909 लालगढ़ अवध असम डायवर्ट होने के कारण बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़ एवं पिलखुआ में निरस्त रहेगी। मुरादाबाद रेल मंडल सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मीरानपुर कटरा में विकास कार्यों के चलते ब्लॉक लिया गया है।

यह ट्रेनें पूरी तरह रहेंगी निरस्त

14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 13 से 15 अगस्त तक

14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त तक

14236 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त तक

04380 बरेली-रोजा पैसेंजर 13 से 16 अगस्त तक 

04379 रोजा बरेली पैसेंजर 14 से 17 अगस्त तक

इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल
13 अगस्त को 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 120 मिनट, 13 अगस्त को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस दरभंगा से 75 मिनट, दरभंगा से 15 अगस्त को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट, लालगढ़ से 13 व 15 अगस्त को चलने वाली 15910 डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 120 मिनट, मेरठ सिटी से 14 अगस्त को चलने वाली 22454 लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 210 मिनट, मेरठ सिटी से 16 अगस्त को चलने वाली 22454 लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 150 मिनट रिशेड्यूल कर चलेगी। वहीं मेरठ सिटी से 15 अगस्त को चलने वाली 22454 लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।