Banda News: पैलानी केन पुल से समस्त वाहनों के गुजरने को मिली हरी झंडी...आज से आवागमन के लिए खोला जाएगा

पैलानी केन पुल से समस्त वाहनों के गुजरने को मिली हरी झंडी

Banda News: पैलानी केन पुल से समस्त वाहनों के गुजरने को मिली हरी झंडी...आज से आवागमन के लिए खोला जाएगा

बांदा, अमृत विचार। पैलानी पुल मरम्मत के बाद लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने बुधवार से समस्त वाहनों के केन पुल से गुजरने को हरी झंडी दे दी। 

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद के सुमेरपुर मार्ग में स्थित केन नदी पर दीर्घ सेतु (पैलानी सेतु) के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन 18 जून तक प्रतिबन्धित किया गया था।अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-2 ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत करा दी गई है। 

पुल से तीन टन से कम हल्के वाहनों के आवागमन के लिये पुल खोला जा सकता है। अधिशासी अभियंता की संस्तुति पर विगत 19 जून को पैलानी स्थित केन नदी पर बने पुल से हल्के वाहनों के आवागमन की स्वीकृति दी गई थी। जिलाधिकारी ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-2 की संस्तुति पर पैलानी स्थित केन पुल को समस्त वाहनों के आवागमन के लिए बुधवार से खोल दिया है।

ये भी पढ़ें- Banda New BSA: नवागत बीएसए विपिन कुमार ने संभाली कुर्सी, लखनऊ भेजी गईं प्रिंसी, हमेशा चर्चित रहे है जिले...