हल्द्वानी: फिल्टर प्लांटों से नहीं हुई पंपिग, शहर की पेयजल आपूर्ति हुई ठप

हल्द्वानी: फिल्टर प्लांटों से नहीं हुई पंपिग, शहर की पेयजल आपूर्ति हुई ठप

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीती देर रात हुई बारिश से गौला बैराज का जलस्तर 8254 क्यूसेक तक पहुंच गया। गौला नदी में बारिश से पहाड़ों से आने वाला मलबा और गाद के चलते गौला नदी का पानी फिल्टर प्लांटों को नहीं मिल पाया जिसके चलते शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। 

शुक्रवार को शीतलाहाट एवं शीशमहल फिल्टर प्लांटों से सुबह के वक्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई इसके चलते करीब 40 हजार की आबादी के सामने पेयजल की दिक्कत गहरा गई। शीतलाहाट फिल्टर प्लांट से जुड़े इलाकों में शामिल रानीबाग, चांदमारी, नरीमन चौराहा, काठगोदाम, नई बस्ती, कॉल टैक्स समेत अन्य इलाकों के घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही जबकि शीशमहल फिल्टर प्लांट से जुड़े इलाकों में शामिल इंदिरानगर, नैनीताल रोड, राजपुरा, लालाडांठ, कुसुमखेड़ा, कठघरिया, दमुवाढूंगा और अंतिम छोर के इलाकों तक पानी नहीं पहुंच पाया है।

विभाग के जिम्मेदारो के मुताबिक शाम तक भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाएगी। पानी की कमी को पूरा करने के लिए जलसंस्थान की ओर से टैंकर भेजे जा रहे है, लेकिन उपभोक्ताओं को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। बीते दिनों हुई भारी बारिश से गौला नदी से फिल्टर प्लांट को मिलने वाले पानी के साथ सिल्ट व मलबा अधिक मात्रा आने में फिल्टर प्लांट से 50 फीसदी ही जल शोधन हो पा रहा है।

जबकि शीशमहल फिल्टर प्लांट से भी 40 फीसदी तक पेयजल आपूर्ति में कमी आई है। इधर जलसंस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि फिल्टर प्लांटों से पानी की पंपिग नहीं हो पाई है, जिसके चलते पेयजल आपूर्ति बाधित रही। विभाग की ओर से पानी संकट वाले इलाकों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति नियमित कराई जा रही है।  

राजपुरा व ब्लॉक का नलकूप हुआ खराब 
राजपुरा पुलिस चौकी और ब्लाक स्थित नलकूप की मोटर खराब होने से चलते करीब 15 हजार आबादी के सामने पेयजल का संकट छाया हुआ है। बीते दिनों ही इन नलकूपों की मोटर की मरम्मत कराई गई थी लेकिन एक बार फिर से खराब होने के चलते लोगों के सामने पानी संकट गहरा गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक नलकूप की मोटर मरम्मत होने के बाद कुछ ही दिन में खराब हो जा रही है। इससे मरम्मत की गुणवक्ता पर भी सवाल उठता है। इधर जलसंस्थान के ईई नीरज तिवारी ने बताया कि नलकूप की मोटर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही मरम्मत पूरी कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी। 

ताजा समाचार

UP News: डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन, मांगे न मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
बनबसा: भारत-नेपाल सीमा पर तीन दिनों से यातायात बंद 
Auraiya News: किशोरी के अपहरण व छेड़छाड़ के दोषी को सात वर्ष की कैद...कोर्ट ने 25 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया
अल्मोड़ा में बारिश से 19 सड़कें बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त, पिछले 24 घंटों में जैंती में सर्वाधिक 122 एमएम बारिश रिकॉर्ड
Kanpur: शुक्र है मैं अमरनाथ में थी, नहीं...तो तुमको पानी में डुबो देती, महापौर प्रमिला पांडेय ने नाला सफाई काे लेकर अधिकारियों की लगाई क्लास
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने पहली छमाही में रिकॉर्ड 9,262 इकाइयों की बिक्री की