बरेली: दो जगह ब्लॉक ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, एक दर्जन ट्रेनें हुईं लेट

बरेली: दो जगह ब्लॉक ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, एक दर्जन ट्रेनें हुईं लेट

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ब्लॉक ने यात्रियों की हालत खराब कर दी है। इन दिनों गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर तीसरी लाइन के निर्माण के साथ ही मुरादाबाद रेल मंडल के रुड़की स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग भी की जा रही है। इन दोनों ब्लॉक के कारण जंक्शन पर कई ट्रेनों का संचालन शनिवार को प्रभावित रहा। ट्रेनें निरस्त होने से जहां यात्री परेशान हुए, वहीं दूसरी तरफ डायवर्ट होकर आने वाली ट्रेनाें के लेट होने के कारण यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

गोंडा-बुढ़वाल रेल खंड पर कार्य के चलते शनिवार को 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन निरस्त रही, जबकि 05049 छपरा अमृतसर स्पेशल ट्रेन डायवर्ट होने के कारण जंक्शन पर करीब 6 घंटा 20 मिनट की देरी से पहुंची। वहीं रविवार को ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डायवर्ट रहेगी। इस ब्लॉक के कारण यात्रियों को सोमवार से काफी परेशानी होगी, क्योंकि बड़ी संख्या में ट्रेनों को सोमवार से डायवर्ट, निरस्त और रीशेड्यूल किया गया है। 

रुड़की स्टेशन यार्ड में चल रहे कार्यों के कारण 14618 जनसेवा एक्सप्रेस रीशेड्यूल की गई थी। यह ट्रेन जंक्शन पर 3 घंटा 52 मिनट की देरी से पहुंची। 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 5 घंटा 58 मिनट की देरी से पहुंची। वहीं 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा, 04096 अयोध्या कैंट समर स्पेशल 2 घंटा 47 मिनट, 12326 गुरमुखी एक्सप्रेस 2 घंटा 17 मिनट, 04311 हावड़ा देहरादून स्पेशल ट्रेन 4 घंटा 20 मिनट, 15005 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 2 घंटा 47 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची।

यह भी पढ़ें- बरेली: 1.84 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में पहुंची रकम