बहराइच में कटान की जांच करने गए वन रक्षक पर जानलेवा हमला

बहराइच में कटान की जांच करने गए वन रक्षक पर जानलेवा हमला

मटेरा/ बहराइच, अमृत विचार। ग्राम पंचायत पिपरी माफी गांव में अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर पहुंचे वन रक्षक पर लकड़ी माफियाओं ने हमला कर दिया। इसके बाद मोबाइल छीन ली। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दबंग फरार हो गए।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरी माफी में शनिवार को रात लगभग 8 बजे अवैध आम के पेड़ों की कटान हो रही थी। जिसकी सूचना पाकर वन रक्षक/बीट प्रभारी रामानंद मिश्रा मौके पर पहुंचे और लकड़ी की नपाई कर फोटो ले रहे थे। तभी ठेकेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। वन रक्षक रामानंद मिश्रा ने बताया कि फोटो लेते वक्त ठेकेदार अरविंद चौहान, विनोद यादव और सप्तार ने मोबाइल छीन कर बांका और डंडे से वार कर दिया। उसके बाद कहा कि इसको जान से मार दो। वन रक्षक ने बताया कि किसी तरह अपनी जान बचाई उसके बाद थाना खैरीघाट पुलिस को सूचना दी व नानपारा वन रेंज कार्यालय में सूचना दी। मौके पर खैरीघाट पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची। कटी हुई लकड़ी को ट्रॉली पर लोड कर रेंजरी ले जाया गया है। वहीं घटना के बाद से आरोपी लोग फरार हो गए। थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड्ड में पलटी, महिला समेत तीन लोगों की मौत