प्रतापगढ़: नौकरी दिलाने के नाम पर दो महिलाओं से दम्पत्ति ने की ठगी

प्रतापगढ़: नौकरी दिलाने के नाम पर दो महिलाओं से दम्पत्ति ने की ठगी

कुंडा/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। नौकरी दिलाने के नाम पर एक दम्पत्ति ने दो महिलाओं से 10 लाख रुपये ले लिए। नौकरी न मिलने पर पैसा वापस मांगने पर आरोपी दम्पत्ति मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित दो महिलाओं ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
 
मानिकपुर थाना क्षेत्र के ठेगहा कियाँवा गांव की वाली रेनू देवी पत्नी दिनेश कुमार व सग्रामगढ़ थाना के अवसानगंज धनगढ़ गांव की अर्चना देवी पत्नी उमेश मौर्य ने कुंडा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र के मंझिलगांव जिया का पुरवा गांव के दम्पत्ति हाईकोर्ट में या एएनएम की नौकरी दिलाने की बात कही। अर्चना से साढ़े आठ लाख रूपये और रेनू से डेढ़ लाख रुपये शपथ पत्र पर लिया था। काफी समय बीत जाने के बाद नौकरी ना मिलने पर पैसा मांगने पर आरोपी दम्पत्ति हाईकोर्ट का एडमिट कार्ड देकर कहा जाओ पेपर दो फिर चयन हो जायेगा। लेकिन वह फर्जी निकला।  पैसा वापस मांगने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी देता है। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें -यूपी बोर्ड परीक्षा: प्रतापगढ़ में सम्मानित किये गए राज्य एवं जिला स्तरीय मेधावी