बाराबंकी: प्रदेश में अपना परचम लहराने वाले मेधावियों को मिला सम्मान

बाराबंकी: प्रदेश में अपना परचम लहराने वाले मेधावियों को मिला सम्मान

बाराबंकी, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण मेधावी छात्र व छात्राओं को शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें जनपद के चार छात्रों को भी प्रदेश स्तर सम्मानित किया गया। इनमें दसवीं की छात्रा नाइला उबेद,  इंटरमीडिएट की छात्रा सुनाक्षी श्रीवास्तव, छात्र चंदन यादव और सक्षम तिवारी शामिल रहे। इसी क्रम में राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जनपद के बाकी 34 मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जनपद के हास्कूल व इंटरमीडिएट के 32 छात्र व छात्राओं को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। जिसमें दसवीं के ऋषि सोनी, तफ्सीर फातिमा, अर्पिता जायसवाल, युवराज वर्मा, खुशी पांडे, काव्य शुक्ला, कीर्ति मौर्य, शुभ वर्मा और इंटरमीडिएट की सुहानी वर्मा, रौनक वर्मा, श्रद्धा वर्मा, जूली वर्मा, हर्षित राज, शाश्वत गुप्ता, आस्था वर्मा, आर्यम्बा दीक्षित, भाव्या वर्मा, चांदनी देवी, रिया यादव, अनुराग यादव, प्रभाकर रावत, दिव्यांशी, तम्हीद रईस, नूरिन बानो, प्रांजल निगम, रीति अवस्थी ,अंतिमा शर्मा, अभिषेक कुमार, नितिन वर्मा, प्रियंका सिंह प्रिंस वर्मा और हर्ष विक्रम सिंह को माला और मेडल पहनाकर, एक लाख रुपए का डेमो चेक, टैबलेट, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दसवीं की पूजा पाल और नयन वर्मा को 21 हजार का डेमो चेक, टैबलेट, सम्मान पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे सभी छात्र छात्राओं ने देखा और सुना। बता दें इनमें मेघावी छात्रा नूरिन बानो द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिरौली गौसपुर में शिक्षा ग्रहण की गई है। राज्यमंत्री सतीश शर्मा और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने उत्तीर्ण सभी मेधावियों व उनके माता पिता, गुरुजनों को बधाई दी और छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इसी तरह आप लोग जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहें। कड़े परिश्रम के साथ आगे बढ़ते रहें। विधायक दिनेश रावत और सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह द्वारा  छात्र-छात्राओं  का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी सहित छात्र छात्राएं, गुरूजन और अभिभावक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
क्रम संख्या--नाम--कक्षा--प्रदेश में स्थान
1- नाइला उबेद--हाईस्कूल--पांचवां
2- सुनाक्षी श्रीवास्तव--इंटरमीडिएट--पांचवां
3-चंदन यादव--इंटरमीडिएट--पांचवां
4-सक्षम तिवारी--इंटरमीडिएट--पांचवां

जिले में सम्मानित
क्रम संख्या--नाम--कक्षा--प्रदेश में स्थान
1- रिशी सोनी--हाईस्कूल--सातवां
2- तफ्सीर फातिमा--हाईस्कूल--आठवां
3- अर्पिता जायसवाल--हाईस्कूल--नौवां
4- युवराज वर्मा--हाईस्कूल--नौवां
5- खुशी पांडे--हाईस्कूल--नौवां
6- काव्या शुक्ला--हाईस्कूल--दसवां
7- कीर्ती मौर्या--हाईस्कूल--दसवां
8- शुभ वर्मा--हाईस्कूल--दसवां
9-पूजा पाल--हाईस्कूल--ग्यारहवां
10-नयन वर्मा--हाईस्कूल--ग्यारहवां
11- सुहानी वर्मा--इंटरमीडिएट--सातवां
12- रौनक सोनी--इंटरमीडिएट--सातवां
13- श्रृद्धा वर्मा--इंटरमीडिएट--सातवां
14-जूली वर्मा--इंटरमीडिएट--सातवां
15- हर्षित राज--इंटरमीडिएट--सातवां
16- शारस्वत गुप्ता--इंटरमीडिएट--सातवां
17-आस्था वर्मा--इंटरमीडिएट--आठवां
18- आर्यंबा दीक्षित--इंटरमीडिएट--आठवां
19- भावना वर्मा--इंटरमीडिएट--आठवां
20- चांदनी देवी--इंटरमीडिएट--आठवां
21- रिया यादव--इंटरमीडिएट--आठवां
22- अनुराग यादव--इंटरमीडिएट--आठवां
23- प्रभाकर रावत--इंटरमीडिएट--आठवां
24- दिव्यांशी--इंटरमीडिएट--आठवां
25- तम्हीद रईस--इंटरमीडिएट--आठवां
26- नूरिन बानो--इंटरमीडिएट--नौवां
27- प्रांजुल निगम--इंटरमीडिएट--नौवां
28- रिति अवस्थी--इंटरमीडिएट--नौवां
29- अंतिमा शर्मा--इंटरमीडिएट--दसवां
30- अभिषेक कुमार--इंटरमीडिएट--दसवां
31- नितिन वर्मा--इंटरमीडिएट--दसवां
32- प्रियंका सिंह--दइंटरमीडिएट--सवां
33- प्रिंस वर्मा--इंटरमीडिएट--दसवां
34- हर्ष विक्रम सिंह--इंटरमीडिएट--दसवां


प्रधानाध्यापिका को सीएम ने किया सम्मानित
विद्यालयों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत अभियान के तहत देवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सैहारा के सभी बच्चे निपुण पाए गए। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह को सम्मानित किया l खंड शिक्षा अधिकारी देवा राम नारायण ने बताया कि निपुण भारत अभियान के तहत मूल भाषा व गणितीय दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कक्षा 1 से 3 तक के सभी बच्चों को पढ़ने और लिखने में दक्ष बनाया जाना है। जिसके तहत कराई गई परीक्षा में विकासखंड देवा के 47 विद्यालयों को प्रदेश में टॉप 20 विद्यालयों में जगह मिली है और क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सैहारा के समस्त बच्चे निपुण पाए गए। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक विद्यालय सैहारा की प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह को सम्मानित किया l

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: राज्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये निस्तारण के निर्देश