हल्द्वानी: युवक का अंगूठा काटा, काठगोदाम पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

हल्द्वानी: युवक का अंगूठा काटा, काठगोदाम पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। मारपीट के मामले में काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने न्यायालय में शिकायत दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। 

काठगोदाम क्षेत्र के बाईपास रोड की रहने वाली साहिमा सिद्दीकी के बेटे आसिफ से बीती 15 मई को काठगोदाम चुंगी के करीब एक दर्जनसे अधिक लड़कों में बुरी तरह पीटा था। उस पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे दाहिने हाथ का अंगूठा भी कट गया।

घटना की लिखित शिकायत साहिमा ने पहले काठगोदाम पुलिस और फिर एसएसपी कार्यालय भी गई, लेकिन तब भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। 31 मई को पीड़िता ने न्यायालय में शिकायत दी। न्यायालय के आदेश पर काठगोदाम पुलिस ने 20 जून को आरोपी राहुल, राहुल उर्फ बिलोट और दीपक समेत 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।