Kanpur News: गर्मी के तीन माह बीते, प्री-मानसून की हुई घोषणा, अब पौशाला लगाने की आई याद

Kanpur News: गर्मी के तीन माह बीते, प्री-मानसून की हुई घोषणा, अब पौशाला लगाने की आई याद

कानपुर, अमृत विचार। अप्रैल से शहर में तेज गर्मी पड़ रही है, पिछले दो महीने तो विकट तपिश के रहे और अब 22 जून से प्री-मानसून की घोषणा भी हो गई है। ऐसे में नगर निगम को अब अस्थायी पौशाला (प्याऊ) लगाने की याद आई है। 

महापौर प्रमिला पांडेय के निर्देश पर नगर निगम ने मुख्य स्थानों पर प्याऊ लगाने के निर्देश दिये हैं। अपर नगर आयुक्त प्रथम द्वारा जोन अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्थल का चिन्हांकन करते हुये पौशाला स्थापित करने को कहा है। 

मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने पौशाला के लिये आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने और उसके संचालन के लिये सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। बता दें कि हर वर्ष गर्मी शुरू होते ही पौशाला लगवाई जाती थीं। इस वर्ष गर्मी के तीन महीने बीतने के बाद भी पौशाला नहीं लगाई गई हैं। शहर में जो पौशाला हैं वह सामाजिक संस्थाओं ने आपसी सहयोग से  लगाई हैं।